मेरा विद्यालय पर निबंध Essay on My School in Hindi

मेरा विद्यालय पर निबंध Essay on My School in Hindi

इस पोस्ट में हमने मेरा विद्यालय पर निबंध (Essay on My School in Hindi) हिन्दी में लिखा है। स्कूल के विद्यार्थी जो मेरी पाठशाला पर निबंध की खोज में हैं वे इस स्कूल पर सुंदर निबंध की मदद ले सकते हैं।

Table of Content

मेरा विद्यालय पर निबंध Essay on My School in Hindi (1000 Words)

स्कूल में हमारे अध्यापक गण अपना ज्ञान हमें प्रदान कर सफलता पाने का सही रास्ता दिखाते हैं। आज इस लेख में मैंने मेरे विद्यालय पर बच्चों और विद्यार्थियों के लिए निबंध प्रस्तुत किया है।

मेरे विद्यालय का नाम और रूप Name and Structure of My School

मेरे विद्यालय का नाम अरविन्द पब्लिक स्कूल है। मेरा विद्यालय बहुत बड़ा और भव्य है, यह भुबनेश्वर में स्थित है।  यह तीन मंजिला है और इसकी  इमारत बहुत ही सुन्दर है। यह मेरे घर के पास शहर के केंद्र में स्थित है।

मेरे विद्यालय की सुविधाएँ Facilities in My School

सबसे नीचे विद्यालय में ऑडिटोरियम है जहां सभी वार्षिक कार्य और बैठकें संपन्न होती हैं। स्कूल में दोनों सिरों पर सीढ़ियां हैं, जो हमें हर एक मंजिल तक ले जाती हैं।

इसमें विज्ञान और वाणिज्य में 12 वीं कक्षा के छात्रों के लिए कक्षाएं हैं तथा नर्सरी के बच्चों के लिए भी यही कक्षायें बनायी गई है और दूसरी मंजिल पर एक कंप्यूटर प्रयोगशाला है, तथा यहाँ पर कक्षा पांच से दश तक के छात्र एवं छात्राओं की पढाई के लिए उत्तम व्यवस्था की गई है।

जिसमें से एक रात्री के समय विद्यालय की देखभाल के लिये वहां रहता भी है। उसके लिए विद्यालय के किनारे पर एक छोटा सा घर बनाया गया है।  

ड्राइंग रूम, म्यूजिक रूम, साइंस लेबोरेटरीज और ऑडियो वीडियो रूम भी हैं। हमारे विद्यालय में पांच हजार छात्र हैं। जिनमें 2000 लड़कियां और 3000 लड़के है। हमारे स्कूल के ज्यादातर छात्र ज्यादातर स्कूल इंटर-स्कूल प्रतियोगिताओं में भाग लेते हैं और उच्च स्थान लाते हैं और सभी गतिविधियों का समर्थन करते है।

मेरे स्कूल के प्रधानाचार्य और शिक्षक Principal and Teachers of My School

मेरे विद्यालय में शिक्षा व उत्सव education and celebrations in my school.

मेरे स्कूल के अध्ययन मानदंड बहुत ही रचनात्मक हैं जो हमें किसी भी कठिन विषय को आसानी से समझने में मदद करते हैं। हमारे शिक्षक हमें बहुत ईमानदारी से सब कुछ सिखाते हैं और हमें व्यावहारिक रूप से ज्ञान भी देते हैं।

मेरे विद्यालय में साल के सभी महत्वपूर्ण दिन जैसे खेल दिवस , शिक्षक दिवस , मातृ-पितृ दिवस , बाल दिवस , सालगिरह दिवस, संस्थापक दिवस, गणतंत्र दिवस , स्वतंत्रता दिवस , क्रिसमस दिवस , मातृ दिवस, वार्षिक समारोह, नव वर्ष , गांधी जयंती, आदि एक भव्य तरीके से मनाये जाते है।

मेरा विद्यालय उन छात्रों को बस सुविधा प्रदान करता है जो बच्चे स्कूल से बहुत दूर रहते हैं। सभी छात्र सुबह खेल के मैदान में इकट्ठे होते हैं और सुबह की प्रार्थना करते हैं और फिर सभी अपनी कक्षाओं में जाते हैं।

मेरा स्कूल हर साल लगभग 2000 छात्रों को नर्सरी कक्षा में प्रवेश प्रदान करता है। मेरे विद्यालय में विभिन्न विषयों जैसे गणित, अंग्रेजी, हिंदी, मराठी, जीके, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, चित्रकला, खेल और शिल्प इत्यादि के लिए अलग-अलग अध्यापक हैं।

मेरे विद्यालय में पाठ्यक्रम गतिविधियाँ Curriculum activities in My School

हमारे विद्यालय में तैराकी, स्काउटिंग, एनसीसी, स्कूल बैंड, स्केटिंग, गायन, नृत्य इत्यादि कई सह-पाठ्यचर्या गतिविधियाँ हैं। विद्यालय के मानदंडों के अनुसार कक्षा शिक्षक द्वारा अनुचित व्यवहार और अनुशासित गतिविधियों वाले छात्रों को दंडित भी किया जाता है।

हमारे प्रधानाचार्या हमारे चरित्र निर्माण, शिष्टाचार, नैतिक शिक्षा, अच्छे मूल्यों को प्राप्त करने और दूसरों का सम्मान करने के लिए 10 मिनट के लिए मीटिंग हॉल में प्रतिदिन प्रत्येक छात्र की कक्षाएं लेते हैं। इस तरह मेरी प्रधानाचार्या एक अच्छी शिक्षक भी है।

विद्यालय जाने का समय My School Time

मेरा विद्यालय पर 10 लाइन 10 lines on my school in hindi, निष्कर्ष conclusion.

हमारे विद्यालय के शिक्षक बहुत ही अनुभवी और योग्य है। शिक्षकों और हमारी प्राचार्या के नेतृत्व में हमारा विद्यालय लगातार उन्नति कर रहा है।  आशा करते हैं आपको मेरा विद्यालय पर निबंध Essay on My School in Hindi हिन्दी में अच्छा लगा होगा।

essay on school in hindi for class 3

Similar Posts

विद्यार्थी और राजनीति पर निबंध essay on students and politics in hindi, मेक इन इंडिया अभियान पर निबंध essay on make in india in hindi, काला धन पर निबंध black money essay in hindi, 40+ profit and loss question and answer in hindi लाभ और हानि के प्रश्नोत्तर, पारसी धर्म पर निबंध essay on zoroastrianism in hindi – parsi dharm, भारत में बाल अधिकार पर निबंध essay on child rights in india (hindi), leave a reply cancel reply, 42 comments.

essay on school in hindi for class 3

Essay on My School in Hindi, मेरा विद्यालय पर निबंध हिंदी में

essay on my school in Hindi

मेरा विद्यालय पर निबंध –  Essay of my school in Hindi is Important for all classes 5th to 12th.

Essay on My School in Hindi – इस लेख में हमने विद्यालय के बारे में बताया है। विद्यालय और शिक्षा हमारे जीवन में किस प्रकार महत्व रखती है, यह हमने निबंध की सहायता से बताया है। School पर निबंध लिखने से पूर्व आपको अपने विद्यालय की छवि को अपने सम्मुख रखना चाहिए। इससे आपको निबंध लिखने में महत्वपूर्ण सहायता प्राप्त होती है।

सामग्री (Content)

मेरे विद्यालय पर निबंध 200 शब्दों में

विद्यालय स्थल, विद्यालय इमारत, विद्यालय परिसर, विद्यालय की सुख-सुविधाएँ, विद्यालय में अनुशासन, विद्यालय के विविध अध्यापक-अध्यापिकाएँ व् विविध विषय, विद्यालय के प्रधानाध्यापक, विद्यालय में प्रतियोगिताएँ, विद्यालय के समारोह, विद्यालय का परीक्षा-परिणाम.

स्कूल एक ऐसी जगह है जहां बच्चे बड़े हो सकते हैं और खेल सकते हैं। मेरा स्कूल वह है जहाँ मैं अपना अधिकांश दिन बिताता हूँ, और इसने मेरे जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मेरे स्कूल में अच्छी तरह से रखे गए बगीचों और खेल के मैदानों के साथ एक सुंदर परिसर है। इसमें एक अच्छी तरह से सुसज्जित पुस्तकालय, विज्ञान प्रयोगशालाएँ और कंप्यूटर प्रयोगशालाएँ हैं, जो सभी हमारी पढ़ाई में सहायता करती हैं। कक्षाएँ विशाल और अच्छी तरह हवादार हैं, जिससे सीखने का अनुकूल माहौल बनता है। शिक्षाविदों के अलावा, मेरा विद्यालय खेल, संगीत, नृत्य और नाटक जैसी पाठ्येतर गतिविधियों पर जोर देता है। पूरे वर्ष के दौरान, स्कूल छात्रों को अपनी प्रतिभा और कौशल दिखाने के लिए कई तरह के कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है। मेरे शिक्षक जानकार, अनुभवी और सहायक हैं। वे न केवल हमें विषय पढ़ाते हैं, बल्कि हमें व्यक्तिगत और सामाजिक रूप से विकसित करने में भी मदद करते हैं। वे हमेशा हमारी सहायता करने और हमें आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए तैयार रहते हैं। संक्षेप में, मेरा विद्यालय सीखने की जगह से कहीं अधिक है; यह एक ऐसी जगह भी है जहाँ मैंने आजीवन दोस्त बनाए हैं, बहुमूल्य अनुभव प्राप्त किए हैं, और ऐसी यादें बनाई हैं जिन्हें मैं अपने शेष जीवन के लिए संजो कर रखूँगा। मेरा स्कूल (My School) पर 10 लाइन

विद्यालय को प्राचीन काल से ही मंदिर का स्थान दिया गया है।  प्राचीन काल में बालक 6, 8 अथवा 11 वर्ष की अवस्थाओं में गुरुकुलों (विद्यालयों) में ले जाए जाते थे और गुरु के पास बैठकर ब्रह्मचारी के रूप में शिक्षा प्राप्त करते थे। गुरु उनके शारीरिक और बौद्धिक संस्कारों को पूर्ण करता हुआ, उन्हें सभी शास्त्रों एवं उपयोगी विद्याओं की शिक्षा देता तथा अंत में दीक्षा देकर उन्हें विवाह कर गृहस्थाश्रम के विविध कर्तव्यों का पालन करने के लिए वापस भेजता। वर्तमान के विद्यालय, प्राचीन काल के गुरुकुलों से बहुत अलग अवश्य हैं किन्तु आज भी विद्यालयों को मंदिरों का और अध्यापकों को भगवान् का दर्जा दिया जाता है।

मेरा विद्यालय बहुत सुंदर है और मुझे मेरा विद्यालय बहुत अच्छा लगता है। मेरा विद्यालय मेरे घर से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, इसलिए हमारे विद्यालय से एक पीले रंग की स्कूल बस रोज़ सुबह 8 बजे समय पर मेरे घर के सामने मुझे लेने आती है और मेरी माता जी रोज मुझे बस में बिठा कर स्कूल भेजती हैं। मेरा विद्यालय शहर की भीड़भाड़ से दूर एकांत स्थल पर है। प्राचीन काल से ही विद्यालयों के लिए ऐसे स्थान को उपयुक्त समझा जाता था, जहाँ पर किसी प्रकार का शोर न हो, क्योंकि पढ़ाई के लिए शांति की आवश्यकता होती है। मेरा विद्यालय बहुत बड़ी जगह में फैला हुआ है, इसके चारों ओर ऊँची-ऊँची दीवारें हैं।

Top Related – Essays in Hindi

मेरे विद्यालय की इमारत चार मंजिला है। जो अंग्रेज़ी के L आकार में निर्मित की गई है। विद्यालय में 80 कमरे हैं। प्रत्येक कमरे में हवादार खिड़कियाँ हैं। इन कमरों की चपरासी द्वारा रोज सफाई की जाती है जिससे हम स्वच्छ माहौल में पढ़ाई कर पाते है। मेरे विद्यालय में कक्षा 6 से कक्षा 12 तक की पढ़ाई होती है। मैं कक्षा आठ में पढ़ता हूँ। मेरी कक्षा विद्यालय के द्वितीय मंजिल पर है।

मेरे विद्यालय के पीछे की ओर एक बहुत बड़ा मैदान है। जिसमें हम सभी विद्यार्थी खेल-कूद का आनंद लेते हैं। यही पर हमारा प्रार्थना स्थल है जहां पर हम सुबह प्रार्थना करते है और अपने दिन की शुरुआत करते हैं। विद्यालय के मैदान के चारों ओर बड़े-बड़े वृक्ष लगे हुए हैं और छोटी-छोटी घास लगी हुई है। विद्यालय परिसर में कई छोटी-छोटी वाटिकाएँ भी हैं, जिनमें रंग-बिरंगे फूल खिले होते है। इससे हमारे विद्यालय का वातावरण बहुत ही अच्छा रहता है और यह देखने में भी बहुत सुंदर लगता है।

Top Related – Vayu pradushan par nibandh in Hindi

(i) विद्यालय में प्रवेश करते ही माँ सरस्वती का मंदिर है जहाँ हम रोज जाकर प्रार्थना करते हैं और माँ सरस्वती का आशीर्वाद लेकर अपनी पढ़ाई शुरू करते हैं। (ii) मेरे विद्यालय में कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के विषयों को हिन्दी और अंग्रेज़ी दोनों माध्यमों में पढ़ाया जाता है। (iii) विद्यालय में जल की व्यवस्था के लिए चार वाटर कूलर लगे हुए हैं जिससे हमें गर्मियों में ठंडा पानी मिलता है और साधारण पानी के लिए पानी की छ: बड़ी टंकियाँ हैं। (iv) मेरे विद्यालय के दोनों तरफ छात्र छात्राओं के लिए अलग-अलग 10 शौचालयों की व्यवस्था है। (v) विद्यालय में एक बड़ी लाइब्रेरी है, जिसमें हम हर रोज जाकर समाचार, पत्र पत्रिकाएँ एवं कहानियों की किताबें पढ़ते हैं। (vi) हमारे विद्यालय में 100 कंप्यूटरों का एक बड़ा कक्ष है, जिसमें हर दिन हमारी एक कक्षा कंप्यूटर से संबंधित होती है। (vii) मेरे विद्यालय में शिक्षकों के बैठने के लिए एक स्टाफ रूम की व्यवस्था भी है, जिसमें सभी शिक्षक बैठकर आपस में विचार विमर्श करते है। (viii) मेरे विद्यालय में प्रत्येक कक्षा में विद्यार्थियों के बैठने के लिए टेबल और कुर्सी की व्यवस्था की गई है और गर्मियों में हवा के लिए प्रत्येक कक्षा में चार पंखे लगे हुए है। (ix) हर कक्षा के बाहर छोटा कूड़ादान रखा गया है, जिसमें विद्यार्थी अपनी कक्षा का कूड़ा डालते हैं। इससे विद्यालय में गंदगी नहीं फैलती। (x) प्रत्येक कक्षा में एक बड़ा ब्लैक बोर्ड है जहाँ पर हमारे अध्यापक-अध्यापिकाएँ आकर हमें किसी भी विषय के बारे में लिखकर समझाते है। (xi) विद्यालय में एक तरणताल भी है, जहाँ छात्र तैराकी करते और सीखते हैं। (xii) विद्यालय में एक विशाल सभागार भी है, जहाँ पर उत्सवों और रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। (xiii) हमारा विद्यालय गरीब छात्रों के लिए वर्दी और पुस्तकों का भी उचित प्रबंध करता है। योग्य छात्रों को छात्रवृत्ति भी दी जाती है।

Top Related – Essay on Women Empowerment in Hindi

अनुशासन किसी भी व्यक्ति की सफलता में अहम् भूमिका निभाता है। जब बच्चा छोटा होता है तो वह पहले परिवार से तथा बाद में विद्यालय में जाकर अनुशासन के महत्त्व को समझता है। अनुशासन की दृष्टि से हमारा विद्यालय बहुत कठोर है। विद्यालय में यदि कोई विद्यार्थी अनुशासन का उल्लंघन करता है तो उसे कड़ा दंड दिया जाता है। प्रतिदिन वर्दी, नाखून और दाँतों का निरिक्षण किया जाता हैं। प्रत्येक विद्यार्थी के घर पर उसके अनुशासन की मासिक रिर्पोट भेजी जाती है।

हमारे विद्यालय में कुल 50 अध्यापक-अध्यापिकाएँ है, जो कि प्रत्येक कक्षा में अलग-अलग विषय पढ़ाते हैं। सभी अध्यापक-अध्यापिकाएँ अपने-अपने विषयों में विद्वान है जिस कारण हमें हर विषय सरलता से समझ में आ जाता है। हमारे विद्यालय में प्रत्येक सप्ताह योगा की कक्षा भी होती है जिसमें योगा करना सिखाया जाता है तथा योगा के महत्त्व को समझाया जाता है। हमें अपने स्वास्थ्य को कैसे अच्छा रखना है, यह भी बताया जाता है। योगा से हमारे तन-मन में चुस्ती और स्फूर्ति बनी रहती है, जिससे हमारा पढ़ाई में मन लगा रहता है।

Top Related – Pollution Essay in Hindi

हमारे विद्यालय के प्रधानाध्यापक बहुत ही शांत और अच्छे व्यक्तित्व के व्यक्ति हैं। वह हमें हमेशा कुछ नया करने की सलाह देते हैं और रोज प्रार्थना में हमें एक शिक्षाप्रद कहानी सुनाकर हमें शिक्षा का महत्व बताते है। उन्होंने जब से विद्यालय का कार्यभार संभाला है, शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है और साथ ही विद्यालय की प्रतिष्ठा भी बढ़ गई है।

हमारे विद्यालय में प्रत्येक सप्ताह कोई ना कोई प्रतियोगिता होती रहती है, जैसे – चित्र-कला, वाद-विवाद, कविताएँ आदि की प्रतियोगिताएँ होती रहती है। जिसमें सभी विद्यार्थी बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं। हमारे विद्यालय में कुछ बड़ी संस्थाओं द्वारा भी प्रतियोगिताएँ रखी जाती है, जिसमें विद्यार्थियों को इनाम के तौर पर कभी-कभी कुछ शुल्क भी दिया जाता है। हमारे विद्यालय का मैदान बड़ा होने के कारण खेलकूद की जिला स्तरीय प्रतियोगिताएँ हमारे विद्यालय में ही होती है। इसमें हमारे विद्यालय के विद्यार्थी भी भाग लेते हैं। मेरे विद्यालय में हॉकी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, क्रिकेट, कबड्डी आदि की प्रतियोगिताएँ होती है।

Top Related – Soil Pollution Essay in Hindi

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है कि विद्यार्थियों का शारीरिक, मानसिक विकास के साथ-साथ सांस्कृतिक विकास भी हो। इसके लिए हमारे विद्यालय में हर साल 15 अगस्त, 26 जनवरी और वार्षिक उत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होते है। जिनमें सभी विद्यार्थी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। 15 अगस्त और 26 जनवरी के दिन हमारे विद्यालय में एन.सी.सी. के विद्यार्थी परेड करते हैं, इसके बाद हमारे विद्यालय के प्रधानाचार्य हमारे देश का तिरंगा झंडा फहराते हैं, फिर हमारे देश का राष्ट्रगान गाया जाता है और इसके पश्चात देशभक्ति गीतों  पर तरह-तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम होते है। विद्यालय के वार्षिकोत्सव के दिन भी बहुत सारे सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं। इसके साथ ही स्कूल में अलग-अलग गतिविधियों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय  आए विद्यार्थियों को पुरस्कार दिए जाते है।

हमारे विद्यालय का परिणाम हर वर्ष शत-प्रतिशत ही रहता है, जिसके कारण हमारा विद्यालय हमारे शहर का जाना-माना विद्यालय बन गया है। विद्यालय के परीक्षा-परिणाम  के शत-प्रतिशत रहने का कारण यहाँ के शिक्षकों का विद्वान और अच्छे व्यक्तित्व का होना भी है, जो विद्यार्थियों के सभी प्रश्नों को धैर्य के साथ सुनते हैं तथा उनका समाधान करते हैं। अध्यापकों के साथ-साथ बच्चों और उनके अभिभावकों की मेहनत के कारण भी विद्यालय का परीक्षा परिणाम हर वर्ष शत-प्रतिशत रहता है।

Related – Bhumi Pradushan par nibandh in Hindi

किसी भी राष्ट्र की सर्वोत्तम निधि उस राष्ट्र के बच्चों को कहा जाता है। राष्ट्र के विकास के लिए आवश्यक है कि बच्चों का सर्वांगीण विकास अच्छे से हो और बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय एक उपयुक्त जगह है। जहाँ पर बच्चा पढ़-लिख कर सुसंस्कृत और सभ्य नागरिक बनता है और देश की प्रगति में अपना सहयोग देता है। विद्यालय और शिक्षा का एक व्यक्ति के जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान होता है। अतः हम सभी को चाहिए कि हम प्रत्येक बच्चे को विद्यालय और शिक्षा के समीप लाएँ ताकि वह देश की प्रगति में अपना अथाह सहयोग प्रदान करे।

Recommended Read –

  • दुर्गा पूजा पर निबंध
  • बसंत ऋतु पर निबंध
  • भारत में साइबर सुरक्षा पर निबंध
  • भारत में चुनावी प्रक्रिया पर निबंध
  • योग पर निबंध
  • स्टार्टअप इंडिया पर निबंध
  • फिट इंडिया पर निबंध
  • द्रौपदी मुर्मू पर निबंध
  • क्रिकेट पर निबंध
  • क्रिप्टो करेंसी पर निबंध
  • सौर ऊर्जा पर निबंध
  • जनसंख्या वृद्धि पर निबंध
  • भारत में भ्रष्टाचार पर निबंध for UPSC Students
  • शहरों में बढ़ते अपराध पर निबंध
  • पर्यावरण पर निबंध
  • भारतीय संविधान पर निबंध
  • भारत के प्रमुख त्योहार पर निबंध
  • भारत में बेरोजगारी की समस्या पर निबंध
  • टेलीविजन पर निबंध
  • परिश्रम का महत्व पर निबंध 
  • गणतंत्र दिवस पर निबंध 
  • विज्ञान वरदान है या अभिशाप पर निबंध
  • टीचर्स डे पर निबंध
  • वैश्वीकरण पर निबंध
  • जलवायु परिवर्तन पर निबंध
  • मंकी पॉक्स वायरस पर निबंध
  • मेक इन इंडिया पर निबंध
  • भारत में सांप्रदायिकता पर निबंध
  • वेस्ट नील वायरस पर निबंध
  • पीएसयू का निजीकरण पर निबंध
  • भारतीय अर्थव्यवस्था पर क्रूड ऑयल की बढ़ती कीमतों का प्रभाव पर निबंध
  • नई शिक्षा नीति 2020 पर निबंध
  • आधुनिक संचार क्रांति पर निबंध
  • सोशल मीडिया की लत पर निबंध
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निबंध
  • महिला सशक्तिकरण पर निबंध
  • प्रदूषण पर निबंध
  • मृदा प्रदूषण पर निबंध
  • वायु प्रदूषण पर निबंध
  • गाय पर हिंदी में निबंध
  • वन/वन संरक्षण पर निबंध
  • हिंदी में ग्लोबल वार्मिंग पर निबंध
  • चंद्रयान पर निबंध
  • हिंदी में इंटरनेट पर निबंध
  • बाल श्रम या बाल मज़दूरी पर निबंध
  • ताजमहल पर निबंध
  • हिंदी में अनुशासन पर निबंध
  • भ्रष्टाचार पर निबंध
  • मेरा विद्यालय पर निबंध हिंदी में
  • बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर निबंध
  • स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध
  • गणतंत्र दिवस निबंध हिंदी में
  • स्वतंत्रता दिवस पर निबंध
  • हिंदी में दिवाली पर निबंध
  • होली पर निबंध
  • नोट-बंदी या विमुद्रीकरण पर निबंध
  • निबंध लेखन, हिंदी में निबंध

Hindi Essays

  • असंतुलित लिंगानुपात पर निबंध
  • परहित सरिस धर्म नहीं भाई पर निबंध
  • चंद्रयान 3 पर निबंध
  • मुद्रास्फीति पर निबंध
  • युवाओं  पर निबंध
  • अक्षय ऊर्जा: संभावनाएं और नीतियां पर निबंध
  • राष्ट्र निर्माण में युवाओं का महत्व पर निबंध
  • सच्चे धर्म पर निबंध
  • बैंकिंग संस्थाएं और उनका महत्व पर निबंध
  • नई शिक्षा नीति के प्रमुख लाभ पर निबंध
  • भारतीय संस्कृति के प्रमुख आधार पर निबंध
  • समय के महत्व पर निबंध
  • सड़क सुरक्षा पर निबंध
  • सामाजिक न्याय के महत्व पर निबंध
  • छात्र जीवन पर निबंध
  • स्वयंसेवी कार्यों पर निबंध
  • जल संरक्षण पर निबंध
  • आधुनिक विज्ञान और मानव जीवन पर निबंध
  • भारत में “नए युग की नारी” की परिपूर्णता एक मिथक है
  • दूरस्थ शिक्षा पर निबंध
  • प्रधानमंत्री पर निबंध
  • यदि मैं प्रधानमंत्री होता
  • हमारे राष्ट्रीय चिन्ह पर निबंध
  • नक्सलवाद पर निबंध
  • आतंकवाद पर निबंध
  • भारत के पड़ोसी देश पर निबंध
  • पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी पर निबंध
  • किसान आंदोलन पर निबंध
  • ऑनलाइन शिक्षा पर निबंध
  • डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम पर निबंध
  • मदर टेरेसा पर निबंध
  • भारत में भ्रष्टाचार पर निबंध
  • परिश्रम का महत्व पर निबंध
  • गणतंत्र दिवस पर निबंध

Hindi Writing Skills

  • Formal Letter Hindi
  • Informal Letter Hindi
  • ई-मेल लेखन | Email Lekhan in Hindi Format
  • Vigyapan Lekhan in Hindi
  • Suchna lekhan
  • Anuched Lekhan
  • Anuchchhed lekhan
  • Samvad Lekhan
  • Chitra Varnan
  • Laghu Katha Lekhan
  • Sandesh Lekhan

HINDI GRAMMAR

  • 312 हिंदी मुहावरे अर्थ और उदाहरण वाक्य
  • Verbs Hindi
  • One Word Substitution Hindi
  • Paryayvaachi Shabd Class 10 Hindi
  • Anekarthi Shabd Hindi
  • Homophones Class 10 Hindi
  • Anusvaar (अनुस्वार) Definition, Use, Rules, 
  • Anunasik, अनुनासिक Examples
  • Arth vichaar in Hindi (अर्थ विचार), 
  • Adverb in Hindi – क्रिया विशेषण हिंदी में, 
  • Adjectives in Hindi विशेषण, Visheshan Examples, Types, Definition
  • Bhasha, Lipiaur Vyakaran – भाषा, लिपिऔरव्याकरण
  • Compound words in Hindi, Samaas Examples, Types and Definition
  • Clauses in Hindi, Upvakya Examples, Types 
  • Case in Hindi, Kaarak Examples, Types and Definition
  • Deshaj, Videshaj and Sankar Shabd Examples, Types and Definition
  • Gender in Hindi, Ling Examples, Types and Definition
  • Homophones in Hindi युग्म–शब्द Definition, Meaning, Examples
  • Indeclinable words in Hindi, Avyay Examples, Types and Definition
  • Idioms in Hindi, Muhavare Examples, Types and Definition
  • Joining / combining sentences in Hindi, Vaakya Sansleshan Examples, Types and Definition
  • संधि परिभाषा, संधि के भेद और उदाहरण, Sandhi Kise Kehte Hain?
  • Noun in Hindi (संज्ञा की परिभाषा), Definition, Meaning, Types, Examples
  • Vilom shabd in Hindi, Opposite Words Examples, Types and Definition
  • Punctuation marks in Hindi, Viraam Chinh Examples, Types and Definition
  • Proverbs in Hindi, Definition, Format, मुहावरे और लोकोक्तियाँ
  • Pronoun in Hindi सर्वनाम, Sarvnaam Examples, Types, Definition
  • Prefixes in Hindi, Upsarg Examples, types and Definition
  • Pad Parichay Examples, Definition
  • Rachna ke aadhar par Vakya Roopantar (रचना के आधार पर वाक्य रूपांतरण) – Types , Example
  • Suffixes in Hindi, Pratyay Examples, Types and Definition
  • Singular and Plural in Hindi (वचन) – List, Definition, Types, Example
  • Shabdo ki Ashudhiya (शब्दों की अशुद्धियाँ) Definition, Types and Examples
  • Shabdaur Pad, शब्द और पद Examples, Definition, difference in Shabd and Pad
  • Shabd Vichar, शब्द विचार की परिभाषा, भेद और उदाहरण | Hindi Vyakaran Shabad Vichar for Class 9 and 10
  • Tenses in Hindi (काल), Hindi Grammar Tense, Definition, Types, Examples
  • Types of sentences in Hindi, VakyaVishleshan Examples, Types and Definition
  • Voice in Hindi, Vachya Examples, Types and Definition
  • Verbs in Hindi, Kirya Examples, types and Definition
  • Varn Vichhed, वर्ण विच्छेद Examples, Definition
  • Varn Vichar, वर्ण विचार परिभाषा, भेद और उदाहरण
  • Vaakya Ashudhhi Shodhan, वाक्य अशुद्धिशोधन Examples, Definition, Types
  • List of Idioms in Hindi, Meaning, Definition, Types, Example

Latest Posts

  • Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi | गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएँ
  • Life Summary, Explanation, Theme | Maharashtra State Board Class 9 English
  • The Gift of the Magi Question Answers Class 10 Maharashtra State Board
  • Olympics 2024 MCQ Quiz | Paris Olympics 2024 MCQs
  • The Gift of the Magi Summary, Explanation, Theme | Maharashtra State Board Class 10 English Lesson
  • Character Sketch of the Writer (Dr. Bhimrao Ambedkar)| Shram Vibhaajan Aur Jaati-Pratha
  • Character Sketch of the Writer (Hazari Prasad Dwivedi)| Shirish ke Phool
  • Character Sketch of the Writer and Pahalwan Luttan Singh| Pahalwan ki Dholak
  • Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi
  • Janmashtami Messages in Hindi
  • Raksha Bandhan Wishes in Hindi
  • Birthday Wishes in Hindi
  • Anniversary Wishes in Hindi
  • Father’s Day Quotes and Messages
  • Father’s Day quotes in Hindi
  • International Yoga Day Slogans, Quotes and Sayings
  • अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस Slogans, Quotes and Sayings
  • Good Morning Messages in Hindi
  • Good Night Messages in Hindi | शुभ रात्रि संदेश
  • Wedding Wishes in Hindi

Important Days

  • National Space Day Quiz| National Space Day MCQs
  • World Soil Day – Date, History, Significance
  • International Yoga Day Slogans, Quotes and Sayings by Famous people 2024
  • Calendar MCQ Quiz for Various Competitive Exams
  • CUET 2024 MCQ Quiz on Important Dates

Essay on My School in Hindi – मेरा विद्यालय पर निबंध 150, 300 और 600 शब्दों में

Essay on My School in Hindi

Essay on My School in Hindi : हमारी जिंदगी में विद्यालय और शिक्षा काफी महत्व रखती है। बिना विद्यालय और शिक्षा के हम एक अच्छे जीवन की कल्पना नही कर सकते है। इसलिए हमें विद्यालय के महत्व को जानना बहुत ज़रूरी है।

स्कूलों में अक्सर मेरा विद्यालय पर निबंध लिखने के लिए दिया जाता है। अगर आपको भी Mera  School Par Nibandh लिखने के लिए कहा गया है, तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े। मेरा विद्यालय निबंध हिंदी में Class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7 और 8 सभी के लिए उपयोगी हैं। मैने यहां पर My School Essay in Hindi में 150, 300 और 600 शब्दों में लिखा है।

मेरा विद्यालय पर निबंध 150 शब्दों में (Essay on My School in Hindi)

स्कूल विद्या का मंदिर होता है, जहां पर हमें विद्या (शिक्षा) मिलती है। विद्यालय में हम शिक्षा के महत्व को समझते है, और शिक्षा की मदद से हम अपनी जिंदगी को एक सही दिशा देते है।

अगर मैं अपने स्कूल की बात करूँ तो मेरे स्कूल का नाम “ महावीर विद्या मंदिर ” है, जो राजस्थान के बाड़मेर जिले में स्थित है। मेरा स्कूल शहर से थोड़ी दूर शांत जगह पर है, जहां हम बस की मदद से जाते है। मेरे स्कूल में लगभग 1000 छात्र पढ़ते हैं, और सभी छात्र अनुशासन में रहते है।

मेरे विद्यालय का भवन काफी सुंदर है, जहां पर सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं। यहां पर एक बड़ा खेल का मैदान, एक पुस्तकालय, एक विज्ञान की प्रयोगशाल और एक कंप्यूटर लैब है। इसके अलावा एक बहुत बड़ा हॉल भी हैं, जहां हम सभी मिलकर सुबह-सुबह प्रार्थना करते है।

मेरे विद्यालय में अनेक तरह के खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम होते है। मेरे स्कूल के सभी अध्यापक और अध्यापिकाएँ बहुत अच्छी हैं, जो हमें प्यार से पढ़ाते हैं। मुझे यहां पर बहुत कुछ सिखने को मिल रहा है, और मैं अपने स्कूल को बहुत प्यार करता हूँ।

मेरा विद्यालय पर निबंध 300 शब्दों में (My School Essay in Hindi)

प्रस्तावना.

विद्यालय हमारी जिंदगी का काफी अहम हिस्सा है। जब बड़े हो जाते है, तब भी स्कूली घटनाएं हमारी जिंदगी की सबसे यादगार घटनाओं में से एक होती है। क्योंकि स्कूल के साथ हमारे बच्चपन की यादे जुड़ी होती है। विद्यालय हमें जिंदगी में आगे बढ़ना सिखाता है।

विद्यालय की परीभाषा

विद्यालय एक ऐसा स्थान है, जहां पर शिक्षा ग्रहण की जाती है। यहां पर बच्चों के शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक एवं नैतिक गुणों का विकास होता है। यह एक मंदिर है जहां सभी प्रकार के बच्चे एक ही तरह की ड्रेस पहनकर पढ़ाई करते है।

विद्यालय में बिना भेदभाव के अध्यापक बच्चों को शिक्षा देते है। यहां पर बच्चों को शिक्षा, ज्ञान और कौशल प्राप्त होता है, और अंतत बच्चे का व्यक्तित्व निर्माण होता है।

मेरे विद्यालय का भवन

मेरे स्कूल का नाम “ महावीर विद्या मंदिर ” है, और यह राजस्थान के बाड़मेर जिले में स्थिति है। मेरा विद्यालय भवन तीन मंजिला है, जहां सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध है। मेरे स्कूल में कक्षा 10वीं तक पढ़ाई करवाई जाती हैं। मेरे स्कूल में एक बड़ा हॉल और एक बड़ा खेलकूद का मैदान भी है।

मेरे विद्यालय में बड़ी-बड़ी कक्षाएं, एक पुस्तकालय, एक विज्ञान की प्रयोगशाला, और कंप्यूटर लैब भी है। मेरे विद्यालय में प्रेवश करते ही सामने प्रधानाचार्य का ऑफिस है। इसके अलावा विद्यालय के चारों तरफ पेड़-पौधे भी हैं।

मेरा विद्यालय की अध्यापक-अध्यापिकाएँ

मेरे स्कूल में कुल आठ अध्यापक और अध्यापिकाएँ हैं, जो काफी अच्छे से पढ़ाती है। मेरी स्कूल के सभी टीचर्स अनुभवी और विद्वान है। मेरे विद्यालय में सभी तरह के विषय पढ़ाए जाते हैं, जैसे- हिंदी, गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान आदि। और सभी विषय के लिए विशेष अनुभवी अध्यापक मौजुद है।

मेरी स्कूल एक पीटी टिचर और एक योगा टीचर भी है, जो हमारी शेहत का ख्याल रखते है। हमारी स्कूल में समय-समय पर खेल प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होते है, जिसमें सभी अध्यापक अपना योगदान देते है।

विद्यालय में अनुशासन

मेरे विद्यालय में काफी अनुशासन है, और इसके लिए विद्याल में कुछ कठोर नियम भी बनाए गए हैं। सभी विद्यार्थी नियमों की पालना करते है, और स्कूल में अनुशासन बनाए रखते है। विद्यालय में अनुशासन बहुत जरूरी है, क्योंकि बिना अनुशासन के पढ़ाई नही की जा सकती है।

उपसंहार

मेरा विद्यालय बहुत अच्छा है, जहां मुझे सभी तरह की सुविधाएं मिलती है। मुझे पूरा यकिन है कि मैं यहां पर पढ़कर एक अच्छा इंसान बनूंगा, और अपने पूरे परिवार व स्कूल का नाम रोशन करूंगा। मैं अपने सभी अध्यापकों का धन्यवाद करता हूँ, जो मुझे इतना अच्छे से और प्यार से पढ़ा रहे है।

Essay on My School in Hindi से हम विद्यालय के महत्व को समझ सकते है।

मेरा विद्यालय पर निबंध 600 शब्दों में (Essay on My School in Hindi)

उपसंहार (विद्यालय का परिचय).

 स्कूल एक ऐसा स्थान है जहां पर हम धीरे-धीरे बड़े होते है, और हमारे व्यक्तित्व का निर्माण होता है। मेरा अधिकतर समय स्कूल में बितता है, जहां मैं अपने दोस्तों के साथ पढ़ाई भी करता हूँ और मस्ती भी करता हूँ। मेरी स्कूल का नाम “ महावीर विद्या मंदिरा उच्च माध्यमिक विद्यालय ”  है, जहां 12वीं तक के विद्यार्थियों को पढ़ाया जाता है।

मेरा विद्यालय बहुत अच्छा है, जहां पर सभी अध्यापक अच्छे और अनुभवी है, और सभी सुख-सुविधाएं उपलब्ध हैं। यहां पर पढ़ाई करने योग्य अनुकूल माहौल है। मेरे स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ नैतिक शिक्षा और कौशल पर भी ध्यान दिया जाता है। सच में, मेरा विद्यालय काफी अच्छा है, जिसे मैं बहुत प्यार करता हूँ।

विद्यालय क्या है, इसके प्रकार

विद्यालय का शाब्दिक अर्थ होता है- विद्या और आलय। इसका मतलब है कि एक ऐसा स्थान जहां पर विद्या मिलती हो। प्राचीन समय में पहले गुरुकुल हुआ करते थे, जहां पर गुरू शिष्यों को अनेक तरह की शिक्षाएं देते थे। हालांकि अब गुरुकुल को विद्यालय और स्कूल बोला जाता है। और इसके साथ ही प्राचीन काल की तुलना में शिक्षा का ढंग भी बदल गया है। विद्यालय मंदिर का रूप होता है, जहां व्यक्ति के व्यक्तित्व का निर्माण होता है।

हम बचप्पन से बड़े होने तक अलग-अलग विद्यालयों में पढ़े हैं, जैसे- आंगनवाड़ी, प्राथमिक विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय और फिर उच्च माध्यमिक विद्यालय। इसके बाद महाविद्यालय (कॉलेज) में जाकर पढ़ाई करते है।

इसके अलावा भी विद्यालय के अन्य प्रकार होते हैं, जैसे- सरकारी विद्यालय, निजी विद्यालय, आवासीय विद्यालय, धार्मिक विद्यालय, कौशल निर्माण विद्यालय और सैनिक विद्यालय।

मेरे विद्यालय की विशेषताएं

मेरा विद्यालय काफी अच्छा हैं, जहां सभी सुविधाएं दी गयी है। यहां पर कोई भी बच्चा आसानी से पढ़ सकता है। मेरे स्कूल की निम्नलिखित विशेषताएं हैं-

  • मेरा विद्यालय शहर से थोड़ा दूर शांत जगह पर है, और चारों तरफ खुला वातावरण है।
  • मेरे स्कूल में सभी विषय के लिए विशेष अनुभवी अध्यापक और अध्यापिकाएं हैं।
  • मेरा स्कूल तीन मंजिला है, और स्कूल के बाहर एक गार्डन भी है।
  • स्कूल में एक प्रार्थन हॉल, एक पुस्तकालय, एक कंप्यूटर लैब, और एक विज्ञान प्रयोगशाला है।
  • विद्यालय में शीतल जल और शुद्ध पानी की व्यवस्था है।
  • विद्यालय में अनेक खेलकूद और सांस्कृतिक प्रोग्राम होते हैं।
  • मेरे स्कूल में पढ़ने के लिए काफी अच्छा वातावरण है।
  • मेरे विद्यालय में काफी अच्छा अनुशासन है।
  • मेरे स्कूल में कक्षा 12 तक पढ़ाई करवाई जाती हैं।

मेरे विद्यालय में विद्यार्थियों का अनुशासन

मेरे विद्यालय में सबसे ज्यादा अनुशासन पर ध्यान दिया जाता है। क्योंकि जब तक अनुशासन नही होगा, तब तक पढ़ाई संभव नही है। अनुशासन की वजह से ही सभी कक्षाएं समय पर लगती है, और बच्चे भी समय पर स्कूल आते है। व्यक्ति के जीवन में अनुसाशन होना बहुत जरूरी है, और यह अनुसाशन स्कूल की मदद से ही आता है।

हमारी स्कूल में अच्छा अनुसाशन होने की वजह से हम समय पर पढ़ते है और समय पर खेलते भी हैं। जिंदगी में अनुशासन का होना बेहद ज़रूरी है।

मेरे विद्यालय की शिक्षण प्रणाली

एक अच्छे विद्यालय में अच्छी शिक्षण प्रणाली होना बहुत ज़रूरी है, और मेरे विद्यालय में है। मेरे स्कूल में एक दिन में दो पारीयां चलती हैं, जिसमें सुबह के समय प्राथमिक कक्षा से 6वीं कक्षा के विद्यार्थी आते है। और फिर 12 बजे के बाद 7वीं कक्षा से 12 कक्षा के विद्यार्थी आते है।

मेरे स्कूल में रेगुलर क्लासेस चलती है, और बीच में रेस्ट भी मिलती है। पढ़ाई के बाद बच्चों को खेलने का समय भी दिया जाता है। इसके अलावा जो भी बच्चे पढ़ाई में कमजोर होते है, उन्हे विशेष क्लासेस भी दी जाती है।

सभी कक्षाओं में समय-समय पर टेस्ट भी होते हैं, ताकि बच्चों की स्थिति का पता चल सके।

प्रतियोगिताओं का आयोजन

मेरे विद्यालय में हर साल अनेक तरह की प्रतियोगिताएं भी होती है जैसे- चित्र-कला, वाद-विवाद, कविताएँ आदि, ताकि हम पढ़ाई के साथ-साथ अन्य कौशल भी सीख सके। यहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होते है, जिससे हमें काफी कुछ नया सिखने को मिलता है।

विद्यालय के प्रति हमारा कर्तव्य

विद्यालय एक विद्या का मंदिर है, जिसके प्रति हर विद्यार्थी के कुछ कर्तव्य होते हैं। हमारा सबसे बड़ा कर्तव्य है कि हम अपने स्कूल में अनुसाशन को बनाए रखे। और अच्छा रिजल्ट प्राप्त करके स्कूल का नाम रोशन करें। हमे अपने शिक्षकों को सम्मान देना चाहिए, और उन्हे अपनी लाइफ में हमेशा याद रखना चाहिए।

विद्यालय एक बच्चे के जीवन में काफी अहम भूमिका निभाता है, क्योंकि विद्यालय से बच्चे को शिक्षा, ज्ञान और कौशल मिलता है,और एक अच्छा व्यक्तित्व का निर्माण होता है। यहां पर मुझे पढ़ाई के साथ-साथ और भी कई तरह के अनुभव भी मिल रहे है। मैं अपनी स्कूल को बहुत प्यार करता हूं, और मैं हमेशा अपने विद्यालय पर गर्व महसूस करूंगा।

मेरा विद्यालय पर निबंध हिंदी में 10 लाइन (Mera  School Par Nibandh)

  • मेरी स्कूल का नाम “महावीर विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय” है जो शहर कुछ दूर स्थित है।
  • मेरा विद्यालय एक शांत जगह पर है, जहां पढ़ाई का माहौल काफी अच्छा है।
  • मेरे विद्यालय में बहुत सारे कमरे, प्रार्थना स्थ, खेलकूद का मैदान, पुस्तकालय और लैब उपलब्ध हैं।
  • मेरे स्कूल में रोज़ाना सुबह 30 मिनट तक प्रार्थना होती है, और फिर भोजन से पूर्व भी छोटी-सी प्रार्थना होती है।
  • मेरे विद्यालय में प्रत्येक विषय को पढ़ाने के लिए अनुभवी और योग्य शिक्षक मौजुद हैं।
  • स्कूल में बच्चों के प्रति प्रधानाचार्य और सभी शिक्षकों का काफी अच्छा व्यवहार है।
  • मेरे स्कूल में अनुशासन पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाता है।
  • स्कूल के बाहर गार्डन में सभी बच्चे रोज़ाना खेलते है।
  • मेरे विद्यालय में हर साल अनेक तरह के सांस्कृतिक प्रोग्राम और प्रतियोगिताएं होती हैं।
  • मैं अपने स्कूल से काफी प्यार करता हूँ, और मैं अपने स्कूल के लिए गर्व महसूस करता हूं।

इसे भी पढ़े:

Essay on Noise Pollution in Hindi

Global Warming Essay in Hindi

Share this:

  • Click to share on Facebook (Opens in new window)
  • Click to share on Twitter (Opens in new window)
  • Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
  • Click to share on Telegram (Opens in new window)
  • Click to share on Pinterest (Opens in new window)

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

HindiKiDuniyacom

शिक्षा का महत्व पर निबंध (Importance of Education Essay in Hindi)

शिक्षा का महत्व

बेहतर शिक्षा सभी के लिए जीवन में आगे बढ़ने और सफलता प्राप्त करने के लिए बहुत आवश्यक है। यह हममें आत्मविश्वास विकसित करने के साथ ही हमारे व्यक्तित्व निर्माण में भी सहायता करती है। स्कूली शिक्षा सभी के जीवन में महान भूमिका निभाती है। पूरे शिक्षा तंत्र को प्राथमिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा और उच्च माध्यमिक शिक्षा जैसे को तीन भागों में बाँटा गया है। शिक्षा के सभी स्तर अपना एक विशेष महत्व और स्थान रखते हैं। हम सभी अपने बच्चों को सफलता की ओर जाते हुए देखना चाहते हैं, जो केवल अच्छी और उचित शिक्षा के माध्यम से ही संभव है।

शिक्षा का महत्व पर बड़े तथा छोटे निबंध (Long and Short Essay on Importance of Education in Hindi, Shiksha Ka Mahatva par Nibandh Hindi mein)

निबंध 1 (300 शब्द) – शिक्षा का महत्व.

जीवन में सफलता प्राप्त करने और कुछ अलग करने के लिए शिक्षा सभी के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण साधन है। यह हमें जीवन के कठिन समय में चुनौतियों से सामना करने में सहायता करता है।

पूरी शिक्षण प्रक्रिया के दौरान प्राप्त किया गया ज्ञान हम सभी और प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन के प्रति आत्मनिर्भर बनाता है। यह जीवन में बेहतर संभावनाओं को प्राप्त करने के अवसरों के लिए विभिन्न दरवाजे खोलती है जिससे कैरियर के विकास को बढ़ावा मिले। ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा बहुत से जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। यह समाज में सभी व्यक्तियों में समानता की भावना लाती है और देश के विकास और वृद्धि को भी बढ़ावा देती है।

शिक्षा का महत्व

आज के समाज में शिक्षा का महत्व काफी बढ़ चुका है। शिक्षा के उपयोग तो अनेक हैं परंतु उसे नई दिशा देने की आवश्यकता है। शिक्षा इस प्रकार की होनी चाहिए कि एक व्यक्ति अपने परिवेश से परिचित हो सके। शिक्षा हम सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक बहुत ही आवश्यक साधन है। हम अपने जीवन में शिक्षा के इस साधन का उपयोग करके कुछ भी अच्छा प्राप्त कर सकते हैं। शिक्षा का उच्च स्तर लोगों की सामाजिक और पारिवारिक सम्मान तथा एक अलग पहचान बनाने में मदद करता है। शिक्षा का समय सभी के लिए सामाजिक और व्यक्तिगत रुप से बहुत महत्वपूर्ण समय होता है, यहीं कारण है कि हमें शिक्षा हमारे जीवन में इतना महत्व रखती है।

आज के आधुनिक तकनीकी संसार में शिक्षा काफी अहम है। आजकल के समय में  शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए बहुत तरीके सारे तरीके अपनाये जाते हैं। वर्तमान समय में शिक्षा का पूरा तंत्र अब बदल चुका है। हम अब 12वीं कक्षा के बाद दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रम (डिस्टेंस एजूकेशन) के माध्यम से भी नौकरी के साथ ही पढ़ाई भी कर सकते हैं। शिक्षा बहुत महंगी नहीं है, कोई भी कम धन होने के बाद भी अपनी पढ़ाई जारी रख सकता है। दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से हम आसानी से किसी भी बड़े और प्रसिद्ध विश्वविद्यालय में बहुत कम शुल्क में प्रवेश ले सकते हैं। अन्य छोटे संस्थान भी किसी विशेष क्षेत्र में कौशल को बढ़ावा देने के लिए शिक्षा प्रदान कर रहे हैं।

निबंध 2 (400 शब्द) – विद्या सर्वश्रेष्ठ धन है

शिक्षा स्त्री और पुरुषों दोनों के लिए समान रुप से आवश्यक है, क्योंकि स्वास्थ्य और शिक्षित समाज का निर्माण दोनो द्वारा मिलकर ही किया जाता हैं। यह उज्ज्वल भविष्य के लिए आवश्यक यंत्र होने के साथ ही देश के विकास और प्रगति में भी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इस तरह, उपयुक्त शिक्षा दोनों के उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करती है। वो केवल शिक्षित नेता ही होते हैं, जो एक राष्ट्र का निर्माण करके, इसे सफलता और प्रगति के रास्ते की ओर ले जाते हैं। शिक्षा जहाँ तक संभव होता है उस सीमा तक लोगों बेहतर और सज्जन बनाने का कार्य करती है।

आधुनिक शिक्षा प्रणाली

अच्छी शिक्षा जीवन में बहुत से उद्देश्यों को प्रदान करती है जैसे; व्यक्तिगत उन्नति को बढ़ावा, सामाजिक स्तर में बढ़ावा, सामाजिक स्वस्थ में सुधार, आर्थिक प्रगति, राष्ट्र की सफलता, जीवन में लक्ष्यों को निर्धारित करना, हमें सामाजिक मुद्दों के बारे में जागरूक करना और पर्यावरण समस्याओं को सुलझाने के लिए हल प्रदान करना और अन्य सामाजिक मुद्दे आदि। दूरस्थ शिक्षा प्रणाली के प्रयोग के कारण, आजकल शिक्षा प्रणाली बहुत साधारण और आसान हो गयी है। आधुनिक शिक्षा प्रणाली, अशिक्षा और समानता के मुद्दे को विभिन्न जाति, धर्म व जनजाति के बीच से पूरी तरह से हटाने में सक्षम है।

विद्या सर्वश्रेष्ठ धन है

विद्या एक ऐसा धन है जिसे ना तो कोई चुरा सकता है और नाही कोई छीन सकता। यह एक मात्र ऐसा धन है जो बाँटने पर कम नहीं होता, बल्कि की इसके विपरीत बढ़ता ही जाता है। हमने देखा होगा कि हमारे समाज में जो शिक्षित व्यक्ति होते हैं उनका एक अलग ही मान सम्मान होता है और लोग उन्हें हमारे समाज में इज्जत भी देते हैं। इसलिए हर व्यक्ति चाहता है कि वह एक साक्षर हो प्रशिक्षित हो इसीलिए आज के समय में हमारे जीवन में पढ़ाई का बहुत अधिक महत्व हो गया है। इसीलिए आपको यह याद रखना है कि शिक्षा हमारे लिए बहुत जरूरी है इसकी वजह से हमें हमारे समाज में सम्मान मिलता है जिससे हम समाज में सर उठा कर जी सकते हैं।

शिक्षा लोगों के मस्तिष्क को उच्च स्तर पर विकसित करने का कार्य करती है और समाज में लोगों के बीच सभी भेदभावों को हटाने में मदद करती है। यह हमारी अच्छा अध्ययन कर्ता बनने में मदद करती है और जीवन के हर पहलू को समझने के लिए सूझ-बूझ को विकसित करती है। यह सभी मानव अधिकारों, सामाजिक अधिकारों, देश के प्रति कर्तव्यों और दायित्वों को समझने में भी हमारी सहायता करता है।

निबंध 3 (500 शब्द) – शिक्षा की मुख्य भूमिका

शिक्षा हम सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए आवश्यक उपकरण है । हम जीवन में शिक्षा के इस उपकरण का प्रयोग करके कुछ भी अच्छा प्राप्त कर सकते हैं। शिक्षा का उच्च स्तर लोगों को सामाजिक और पारिवारिक आदर और एक अलग पहचान बनाने में मदद करता है। शिक्षा का समय सभी के लिए सामाजिक और व्यक्तिगत रुप से बहुत महत्वपूर्ण समय होता है। यह एक व्यक्ति को जीवन में एक अलग स्तर और अच्छाई की भावना को विकसित करती है। शिक्षा किसी भी बड़ी पारिवारिक, सामाजिक और यहाँ तक कि राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय समस्याओं को भी हर करने की क्षमता प्रदान करती है। हम से कोई भी जीवन के हरेक पहलू में शिक्षा के महत्व को अनदेखा नहीं कर सकता। यह मस्तिष्क को सकारात्मक ओर मोड़ती है और सभी मानसिक और नकारात्मक विचारधाराओं को हटाती है।

शिक्षा क्या है ?

यह लोगों की सोच को सकारात्मक विचार लाकर बदलती है और नकारात्मक विचारों को हटाती है। बचपन में ही हमारे माता-पिता हमारे मस्तिष्क को शिक्षा की ओर ले जाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वे प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्था में हमारा दाखिला कराकर हमें अच्छी शिक्षा प्रदान करने का हरसंभव प्रयास करते हैं। यह हमें तकनीकी और उच्च कौशल वाले ज्ञान के साथ ही पूरे संसार में हमारे विचारों को विकसित करने की क्षमता प्रदान करती है। अपने कौशल और ज्ञान को बढ़ाने का सबसे अच्छे तरीके अखबारों को पढ़ना, टीवी पर ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों को देखना, अच्छे लेखकों की किताबें पढ़ना आदि हैं। शिक्षा हमें अधिक सभ्य और बेहतर शिक्षित बनाती है। यह समाज में बेहतर पद और नौकरी में कल्पना की गए पद को प्राप्त करने में हमारी मदद करती है।

शिक्षा की मुख्य भूमिका

आधुनिक तकनीकी संसार में शिक्षा मुख्य भूमिका को निभाती है। आजकल, शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए बहुत तरीके हैं। शिक्षा का पूरा तंत्र अब बदल दिया गया है। हम अब 12वीं कक्षा के बाद दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रम (डिस्टेंस एजूकेशन) के माध्यम से भी नौकरी के साथ ही पढ़ाई भी कर सकते हैं। शिक्षा बहुत महंगी नहीं है, कोई भी कम धन होने के बाद भी अपनी पढ़ाई जारी रख सकता है। दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से हम आसानी से किसी भी बड़े और प्रसिद्ध विश्वविद्यालय में बहुत कम शुल्क पर प्रवेश ले सकते हैं। अन्य छोटे संस्थान भी किसी विशेष क्षेत्र में कौशल को बढ़ावा देने के लिए शिक्षा प्रदान कर रहे हैं।

यह हमें जीवन में एक अच्छा चिकित्सक, अभियंता (इंजीनियर), पायलट, शिक्षक आदि, जो भी हम बनना चाहते हैं वो बनने के योग्य बनाती है। नियमित और उचित शिक्षा हमें जीवन में लक्ष्य को बनाने के द्वारा सफलता की ओर ले जाती है। पहले के समय की शिक्षा प्रणाली आज के अपेक्षा काफी कठिन थी। सभी जातियाँ अपनी इच्छा के अनुसार शिक्षा प्राप्त नहीं कर सकती थी। अधिक शुल्क होने के कारण प्रतिष्ठित कालेज में प्रवेश लेना भी काफी मुश्किल था। लेकिन अब, दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से शिक्षा प्राप्त करके आगे बढ़ना बहुत ही आसान और सरल बन गया है।

Importance of Education Essay in Hindi

निबंध 4 (600 शब्द) – ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का महत्व

घर शिक्षा प्राप्त करने पहला स्थान है और सभी के जीवन में अभिभावक पहले शिक्षक होते हैं। हम अपने बचपन में, शिक्षा का पहला पाठ अपने घर विशेष रुप से माँ से प्राप्त करते हैं। हमारे माता-पिता जीवन में शिक्षा के महत्व को बताते हैं। जब हम 3 या 4 साल के हो जाते हैं, तो हम स्कूल में उपयुक्त, नियमित और क्रमबद्ध पढ़ाई के लिए भेजे जाते हैं, जहाँ हमें बहुत सी परीक्षाएं देनी पड़ती है, तब हमें एक कक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण मिलता है।

एक-एक कक्षा को उत्तीर्ण करते हुए हम धीरे-धीरे आगे बढ़ते हैं, जब तक कि, हम 12वीं कक्षा को पास नहीं कर लेते। इसके बाद, तकनीकी या पेशेवर डिग्री की प्राप्ति के लिए तैयारी शुरु कर देते हैं, जिसे उच्च शिक्षा भी कहा जाता है। उच्च शिक्षा सभी के लिए अच्छी और तकनीकी नौकरी प्राप्त करने के लिए बहुत ही आवश्यक है।

ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का महत्व

हम अपने अभिभावकों और शिक्षक के प्रयासों के द्वारा अपने जीवन में अच्छे शिक्षित व्यक्ति बनते हैं। वे वास्तव में हमारे शुभ चिंतक हैं, जिन्होंने हमारे जीवन को सफलता की ओर ले जाने में मदद की। आजकल, शिक्षा प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए बहुत सी सरकारी योजनाएं चलायी जा रही हैं ताकि, सभी की उपयुक्त शिक्षा तक पहुँच संभव हो। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को शिक्षा के महत्व और लाभों को दिखाने के लिए टीवी और अखबारों में बहुत से विज्ञापनों को दिखाया जाता है क्योंकि पिछड़े ग्रामीण क्षेत्रों में लोग गरीबी और शिक्षा की ओर अधूरी जानकारी के कारण पढ़ाई करना नहीं चाहते हैं।

गरीबों और माध्यम वर्ग के लिए शिक्षा

पहले, शिक्षा प्रणाली बहुत ही महंगी और कठिन थी, गरीब लोग 12वीं कक्षा के बाद उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सक्षम नहीं थे। समाज में लोगों के बीच बहुत अन्तर और असमानता थी। उच्च जाति के लोग, अच्छे से शिक्षा प्राप्त करते थे और निम्न जाति के लोगों को स्कूल या कालेज में शिक्षा प्राप्त करने की अनुमति नहीं थी। यद्यपि, अब शिक्षा की पूरी प्रक्रिया और विषय में बड़े स्तर पर परिवर्तन किए गए हैं। इस विषय में भारत सरकार के द्वारा सभी के लिए शिक्षा प्रणाली को सुगम और कम महंगी करने के लिए बहुत से नियम और कानून लागू किये गये हैं।

सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण, दूरस्थ शिक्षा प्रणाली ने उच्च शिक्षा को सस्ता और सुगम बनाया है, ताकि पिछड़े क्षेत्रों, गरीबों और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए भविष्य में समान शिक्षा और सफलता प्राप्त करने के अवसर मिलें। भलीभाँति शिक्षित व्यक्ति एक देश के मजबूत आधार स्तम्भ होते हैं और भविष्य में इसको आगे ले जाने में सहयोग करते हैं। इस तरह, शिक्षा वो उपकरण है, जो जीवन, समाज और राष्ट्र में सभी असंभव स्थितियों को संभव बनाती है।

शिक्षा: उज्ज्वल भविष्य के लिए आवश्यक उपकरण

शिक्षा हम सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए आवश्यक उपकरण है। हम जीवन में शिक्षा के इस उपकरण का प्रयोग करके कुछ भी अच्छा प्राप्त कर सकते हैं। शिक्षा का उच्च स्तर लोगों को सामाजिक और पारिवारिक आदर और एक अलग पहचान बनाने में मदद करता है। शिक्षा का समय सभी के लिए सामाजिक और व्यक्तिगत रुप से बहुत महत्वपूर्ण समय होता है। यह एक व्यक्ति को जीवन में एक अलग स्तर और अच्छाई की भावना को विकसित करती है। शिक्षा किसी भी बड़ी पारिवारिक, सामाजिक और यहाँ तक कि राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय समस्याओं को भी हर करने की क्षमता प्रदान करती है। हम से कोई भी जीवन के हरेक पहलू में शिक्षा के महत्व को अनदेखा नहीं कर सकता। यह मस्तिष्क को सकारात्मक ओर मोड़ती है और सभी मानसिक और नकारात्मक विचारधाराओं को हटाती है।

शिक्षा लोगों के मस्तिष्क को बड़े स्तर पर विकसित करने का कार्य करती है तथा इसके साथ ही यह समाज में लोगों के बीच के सभी भेदभावों को हटाने में भी सहायता करती है। यह हमें अच्छा अध्ययन कर्ता बनने में मदद करती है और जीवन के हर पहलू को समझने के लिए सूझ-बूझ को विकसित करती है। यह सभी मानव अधिकारों, सामाजिक अधिकारों, देश के प्रति कर्तव्यों और दायित्वों को समझने में हमारी सहायता करती है।

FAQs: Frequently Asked Questions on Importance of Education (शिक्षा का महत्व पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)

उत्तर- तथागत बुध्द के अनुसार शिक्षा व्यक्ति के समन्वित विकास की प्रक्रिया है।

उत्तर- शिक्षा तीन प्रकार की होती है औपचारिक शिक्षा, निरौपचारिक शिक्षा, अनौपचारिक शिक्षा।

उत्तर- शिक्षा व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाती है।

संबंधित पोस्ट

मेरी रुचि

मेरी रुचि पर निबंध (My Hobby Essay in Hindi)

धन

धन पर निबंध (Money Essay in Hindi)

समाचार पत्र

समाचार पत्र पर निबंध (Newspaper Essay in Hindi)

मेरा स्कूल

मेरा स्कूल पर निबंध (My School Essay in Hindi)

बाघ

बाघ पर निबंध (Tiger Essay in Hindi)

हॉकी

हॉकी पर निबंध (Hockey Essay in Hindi)

HiHindi.Com

HiHindi Evolution of media

मेरा विद्यालय पर निबंध My School Essay in Hindi

नमस्कार दोस्तों आज का निबंध मेरा विद्यालय पर निबंध My School Essay in Hindi पर दिया गया हैं.

मेरी स्कूल पर सरल निबंध कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10 के स्टूडेंट्स के लिए 100, 200, 250, 300, 400, 500 शब्दों में छोटा बड़ा माय स्कूल एस्से इन हिंदी के रूप में याद करवा सकते हैं.

मेरा विद्यालय पर निबंध My School Essay in Hindi

Paragraph On My School In Hindi & English For Students: Here We Share With You Short Paragraph On My School For Students In English & Hindi Language.

Write A Short Paragraph Of About 100 Words On My School Use Following Words- Govt, Big, Building, Room, Airy, Doors, Hall, Library, Reading Room, Headmaster, Students, Teachers.

My School Paragraph In English In 100 Words

I Read In Government Upper Primary School. The Building Of The School Is Very Grand. It Is In The Center Of the City.

There Are Thirty Rooms In My School. All The Rooms Are Very Big And Airy. Our School Has a Big Hall. There Is A Good Library In Our School.

There Are Two thousand Books In It. There Is A Reading Room. We Read Newspapers And Magazines In It. Our School Has a Big Playground.

We Play Games There In The Evening. There Are Five Hundred Students In Our School. All Are Teachers Are Very Kind And Learned. Our Headmaster Is A Learned Men.

My School Paragraph In Hindi In 100 Words

मैं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में पढ़ता हूँ. स्कूल की इमारत बहुत भव्य हैं. यह शहर के मध्य में हैं. मेरे स्कूल में तीस कमरे हैं. सारे कमरे बहुत बड़े और हवादार हैं.

हमारे स्कूल में एक बड़ा हॉल हैं. हमारे स्कूल में एक अच्छा पुस्तकालय हैं. इसमें दो हजार पुस्तकें हैं. इसमें दो हजार पुस्तके हैं. एक वाचनालय हैं. हम इसमें समाचार पत्र और पत्रिकाएँ पढ़ते हैं.

हमारे स्कूल में एक बड़ा खेल का मैदान हैं. हम शाम को वहां खेल खेलते हैं. हमारे स्कूल में पांच सौ विद्यार्थी हैं. सब अध्यापक बहुत दयालु और विद्वान हैं.

(मेरा विद्यालय) Essay On My School In English And Hindi

why I like my school- I read in ramjas senior secondary school no 5. it always shows good results. it is situated in Karol Bagh.

its pass percentages are cent percent. the teacher is good and able. they are hard-working. the principal is a good guide. the students are hard-working and sincere. the school discipline is good.

in has the grand building is good playgrounds. the rooms are big and the games are compulsory.

our school library is housed in a hall. there are 50,000 books in it.

moral teaching is imparted to the students in our school. our principal and teachers take personal care of the students. so I like my school very much.

मेरा विद्यालय पर निबंध ( Mera Vidyalaya Nibandh in Hindi)

मैंने रामजस उच्च माध्यमिक विद्यालय संख्या 5 में पढ़ता हूँ। यह मेरा विद्यालय हर साल अच्छे परिणाम देता है। यह करोल बाग में स्थित है।

हमारे यहाँ का पास शत प्रतिशत रहता है. सभी अध्यापक लग्न व मेहनत से शिक्षण कार्य करवाते है. हमारे विद्यालय के प्रधानाचार्य एक अच्छे गाइड के रूप में विद्यार्थियों को निर्देशित करते है. उनकी इमानदारी व् लग्न से विद्यालय में अच्छा अनुशासन का माहौल है.

मेरे विद्यालय में बड़ा स्कूल भवन है तथा एक अच्छा खेल मैदान है, जहाँ पर नियमित रूप से खेलों का आयोजन किया जाता है. स्कूल में कई बड़े कमरे है, जिनमें एक पुस्तकालय कक्ष भी है, जिनमें पढ़ने के लिए पचास हजार से अधिक विभिन्न विषयों की पुस्तकें है.

विद्यालय में एकेडमिक शिक्षा के अलावा नैतिक शिक्षा का भी अच्छा प्रबंध है. प्रधानाचार्य व सभी अध्यापक छात्र छात्राओं की देखभाल करते है. तथा विद्यालय में घर जैसा माहौल मिलता है. इस कारण मेरा विद्यालय मुझे बहुत पसंद है.

हमारा विद्यालय पर निबंध हिंदी में

हमारा विद्यालय उदयपुर शहर के मध्य में स्थित है. इसका नाम महाराणा भूपालसिंह राजकीय प्राथमिक विद्यालय है. हमारे विद्यालय में लगभग 400 विद्यार्थी पढ़ते है. यहाँ पर शिक्षा का उत्तम प्रबंध है.

इसमें 15 बड़े कमरे, एक विशाल पुस्तकालय और एक वाचनालय है. वाचनालय में अनेक समाचार पत्र और पत्रिकाएँ आती है. हमारे विद्यालय में खेलकूद के लिए एक विशाल मैदान है. और खेलकूद की अच्छी व्यवस्था है.

हमारा विद्यालय अनुशासन में श्रेष्ट है. इसमें आठ अध्यापक तथा सात अध्यापिकाएं है. एक शारीरिक शिक्षक तथा एक पुस्तकालय अध्यक्ष भी है.

हमारे सभी गुरुजनों के साथ छात्रों का अच्छा व्यवहार है, हमारे विद्यालय के प्रधानाध्यापक जी विद्यालय की प्रगति का पूरा ख्याल रखते है. हमारे स्कूल में पढाई के अतिरिक्त कई विषयों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होता है.

अन्य सह शैक्षणिक क्रियाकलाप भी चलते रहते है. इन सब विशेषताओं से हमें अपने विद्यालय पर गर्व है.

500 Words विद्यालय पर निबंध Essay on School in Hindi

विद्यालय देश का वह पवित्र स्थान हैं जहाँ देश के भविष्य का निर्माण होता हैं, विद्यालय विद्या विद्या की देवी का पवित्र मंदिर हैं. जिस स्थान पर विद्यार्थी विद्याअध्ययन के लिए आते हैं.

वह स्थान ही स्कूल या विद्यालय कहलाता हैं. विद्यालय दो शब्दों से मिलकर बनता हैं- विद्या+आली अर्थात विद्या का घर. विद्यालय में गुरू एवं शिष्य के सम्बन्ध अत्यंत मधुर होते हैं. मुझे अपने विद्यालय पर गर्व हैं. हमारे विद्यालय का नाम आदर्श विद्या मंदिर हैं.

मेरा विद्यालय भवन

हमारे विद्यालय का भवन अत्यंत सुंदर व विशाल है इसमें बीस कमरे हैं. प्रत्येक कमरा हवादार एवं प्रकाशयुक्त हैं. पुस्तकालय कक्ष, विज्ञान प्रयोगशाला, खेलकूद कक्ष, स्काउट कक्ष एवं एक बड़ा मीटिग हॉल भी हमारे विद्यालय में हैं.

शिक्षकों के बैठने के लिए एक स्टाफ रूम हैं. प्रधानाचार्य का कक्ष मुख्य द्वार के पास ही हैं, प्रत्येक छात्र के बैठने के लिए अलग अलग कुर्सी मेज की व्यवस्था हैं.

मेरे विद्यालय का वातावरण

हमारे विद्यालय में चालीस शिक्षक हैं. सभी शिक्षक अपने अपने विषय के विद्वान् हैं. छात्रों के साथ शिक्षक बहुत अच्छा व्यवहार करते हैं. कक्षा में शिक्षक इतनी अच्छी तरह से समझाते हैं कि छात्रों को सब कुछ समझ में आ जाता हैं.

शिक्षक अपने साथ शिक्षण से सम्बन्धित सहायक सामग्री लाते हैं. जिससे हम सब छात्र अत्यंत रूचि के साथ पढ़ते हैं.

हमारे विद्यालय का शैक्षिक वातावरण अत्यंत सुंदर हैं. जिस समय कक्षाएं चलती हैं. उस समय पूरे विद्यालय प्रांगण में शांति रहती हैं.

जिन छात्रों का समय खेलकूद का होता हैं वे चुपचाप पंक्तिबद्ध होकर मैदान में चले जाते हैं, जहाँ खेलकूद के शिक्षक तरह तरह के खेल सिखाते हैं. तथा साथ खेलते भी हैं.

मेरे विद्यालय के प्रधानाचार्य

हमारे विद्यालय के प्रधानाचार्य अत्यंत कुशल प्रशासक हैं. वे अनुशासनप्रिय हैं वे स्वयं अच्छे खिलाड़ी हैं. तथा अंग्रेजी विषय में पीएचडी हैं उनका व्यवहार हमेशा विद्यार्थियों तथा बच्चों के साथ अच्छा रहता हैं.

वे विद्यालय की सफाई पर विशेष ध्यान देते हैं. विद्यालय की सफाई के लिए चार अनुचर भी हैं.

विद्यालय व्यवहारिक विषयों की जानकारी देते हैं. यहाँ हमें मिलकर रहना सिखाया जाता हैं. माता-पिता गुरूजनों का आदर करना हम यही से सीखते हैं. देश के प्रति प्रेम रखना तथा राष्ट्रीय एकता की बाते विद्यालय में ही सिखाई जाती हैं.

अपना विद्यालय मुझे कितना पसंद हैं, इसे शब्दों में व्यक्त कर पाना कठिन हैं. विद्यालय मेरा पूजाघर हैं. मैं इसकी वन्दना करता हूँ और नित्य प्रति इसे शीश झुकाकर नमन करता हूँ.

मेरा विद्यालय पर निबंध Essay on My School in Hindi

मैं एक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ता हूँ, मेरेव विद्यालय का नाम सरस्वती विद्या मंदिर हैं. इनकी गिनती शहर के प्रसिद्ध विद्यालयों में होती हैं. पढ़ाई खेल तथा अन्य गतिविधियाँ हमारे स्कूल का प्रमुख हिस्सा हैं.

मेरे विद्यालय में लगभग 750 विद्यार्थी हैं. 30 से ज्यादा अध्यापक और अध्यापिकाएं हैं. इनके अतिरिक्त 4 लिपिक और 2 चपरासी भी यहाँ कार्यरत हैं. अध्यापकगण अनुभवी विद्वान एवं परिश्रमी हैं.

हमारे प्रधानाचार्य बहुत ही गुणी और अनुशासनप्रिय हैं. विद्यार्थियों के साथ उनका व्यवहार बहुत ही मधुर हैं. समय समय पर वे विद्यार्थियों को मार्गदर्शन भी देते हैं.

मेरे विद्यालय की इमारत पक्की हैं. इसमें 25 हवादार कमरे हैं. विद्यालय के एक कमरे में प्रधानाचार्य कार्यालय भी हैं. जो कि साफ़ सुथरा और भली भांति सजा हुआ हैं. कक्षाओं में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, सुभाषचंद्र बोस, भगत सिंह आदि स्वतंत्रता सैनानियों के फोटो लगे हुए हैं.

विद्यालय में एक पुस्तकालय भी हैं जहाँ से सभी छात्रों कप पढने के लिए पुस्तकें उपलब्ध होती हैं. विद्यालय में प्रायोगिक कक्षाओं के लिए लैब भी बनी हुई हैं. मेरे विद्यालय का परीक्षा परिणाम लगभग शत प्रतिशत रहता हैं और कई विद्यार्थी मेरिट में भी स्थान पाते हैं.

निर्धन छात्रों को प्रतिवर्ष छात्रवृति भी उपलब्ध करवाई जाती हैं. मेधावी छात्रों का प्रतिवर्ष सम्मान भी किया जाता हैं. बोर्ड की कक्षाओं में गणित और विज्ञान संकाय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल देने की परम्परा हैं. मुझे अपने इस विद्यालय पर बहुत गर्व हैं.

मेरा विद्यालय निबंध Mera Vidyalaya Essay in Hindi

मैं नवम कक्षा का विद्यार्थी हूँ. मैं राजेन्द्र नगर स्थित बाल भारती पब्लिक स्कूल में पढ़ता हूँ. यह विद्यालय नगर के मध्य में एक लम्बे चौड़े स्थान में स्थित हैं. मेरे विद्यालय का दोमंजिला भवन बहुत विस्तृत हैं.

यह नगर के श्रेष्ट विद्यालयों में से एक हैं. इसका परीक्षाफल प्रतिवर्ष बहुत अच्छा रहता हैं. इस विद्यालय के भवन में लगभग ४० कमरें हैं. जो बहुत ही सुंदर हैं ये कमरे विद्यार्थियों को बहुत पसंद हैं. इन कमरों में विद्युत् वायु प्रकाश की उचित व्यवस्था हैं. विद्यालय के प्रांगण में एक सुंदर सी फुलवाड़ी हैं.

जिसकी हरी भरी घास रंग बिरंगे फूल और लहलहाती लताएं विद्यालय में आने वालों का मन मोह लेती हैं. विद्यालय के मध्य एक बहुत बड़ा मैदान हैं. जहाँ हमारी प्रार्थना होती हैं और खेल के समय अध्यापक बच्चों को खेल खिलाते हैं.

मेरे विद्यालय में लगभग दो हजार छात्र एवं छात्राएं विद्या का अध्ययन करते हैं. यह विद्यालय प्रथम कक्षा से 12 वीं कक्षा तक हैं. मेरे विद्यालय में लगभग साठ अध्यापक तथा अध्यापिकाएं कार्यरत हैं. ये सभी प्रशिक्षित तथा अपने विषय के पूर्ण ज्ञाता हैं.

मेरे विद्यालय में एक प्रधानाचार्य तथा एक उप प्रधानाचार्य हैं जो बहुत अनुशासनप्रिय हैं. प्रधानाचार्य तथा उप प्रधानाचार्य जी के कमरों के साथ विद्यालय का कार्यालय भी हैं.

एक बड़े कमरे में पुस्तकालय तथा तीन बड़े बड़े कमरों में विज्ञान की प्रयोगशालाएं स्थित हैं. मेरे विद्यालय के सभी अध्यापक व अध्यापिकाएं बहुत ही दयालु तथा विद्यार्थियों की हितैषी हैं वे विद्यार्थियों की कठिनाइयों को सुलझाने का प्रयास करते हैं. विद्यार्थी भी अपने गुरूजनों का बहुत सम्मान करते हैं.

विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम विद्यालय में चलाए जाते हैं. जैसे स्काउटिंग, रेडक्रोस, एनसीसी वाद विवाद प्रतियोगिता, नाटक, लोक नृत्य आदि. इसके अतिरिक्त कुछ खेल भी खिलवाएं जाते हैं. जैसे वालीवाल, क्रिकेट, फुटबाल, हॉकी आदि.

प्रत्येक वर्ष मेरा विद्यालय मेरा विद्यालय खेल कूद व भाषण प्रतियोगिता में कोई न कोई पुरस्कार प्राप्त कर लेता हैं. स्वच्छता और अनुशासन तो मेरे विद्यालय की मुख्य विशेषताएं है. यहाँ विद्यार्थी अनुशासन, आज्ञाकारिता और सद्व्यवहार की शिक्षा ग्रहण करते हैं.

इन सब विशेषताओं के कारण मुझे अपने विद्यालय पर गर्व हैं. यह सारे नगर में सम्मान की दृष्टि से देखा जाता हैं.

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दा इंडियन वायर

स्कूल का पहला दिन पर निबंध

essay on school in hindi for class 3

By विकास सिंह

my first day at school in hindi

विषय-सूचि

स्कूल का पहला दिन पर निबंध (my first day at school essay in hindi)

यह स्कूल में मेरा पहला दिन था। मेरे पास एक नया बैग, पानी की बोतल, नई किताबें, जूते और मोजे और साथ ही डोरा आकार का टिफिन बॉक्स था। मैं इन सभी नई चीजों के साथ स्कूल जाने के बारे में खुश था, लेकिन मुझे जो दुख हुआ वह यह था कि मुझे नए दोस्त भी बनाने थे। इसलिए, मैं उस दिन खुद मेरे लिए एक दोस्त खोजने के लिए भगवान से पूछने के लिए घर छोड़ने से पहले प्रार्थना कक्ष में भाग गया।

मुझे लगा कि स्कूल का मेरा पहला दिन बहुत उबाऊ होगा – अकेले बैठे हुए केवल नोट्स की नकल करना और दूसरों को अपने दोस्तों के साथ बात करते और हँसते हुए देखना। मैं अपनी कक्षा में पहुँच गया। जब मैं नया था तब सभी मुझे देख रहे थे। सुकर है! शिक्षक तेजी से आया, क्योंकि सभी चिल्ला रहे थे। हमें अपना परिचय देना था। जब मैंने अपना परिचय दिया और अपनी जगह पर बैठा तो मुझे अचानक अपनी पीठ से एक छोटी सी आवाज़ सुनाई दी। किसी ने कहा, “मुझे माफ कर दो” और मैं घूम गया।

मेरे आश्चर्य करने के लिए यह एक सुंदर लड़की थी। “हाँ” मैंने कहा, और फिर उसने मुझसे पूछा कि क्या मैं उसका दोस्त बन सकता हूँ? मैं बहुत खुश था कि मैं खुद को हाँ कहने से रोक नहीं पाया। स्कूल के पहले दिन एक दोस्त !! घर पहुँचने के बाद मैं प्रार्थना कक्ष में भाग गया और भगवान का धन्यवाद किया क्योंकि स्कूल जाने से पहले मैंने भगवान से उस दिन मेरे लिए एक दोस्त खोजने के लिए कहा था। उसका नाम बेथ है। वह सात साल की है और उसका जन्मदिन 13 मई को है, जो मेरा है। हम अभी अच्छे दोस्त हैं और तभी से हम एक साथ कई गतिविधियाँ करते हैं। हम हमेशा हमेशा के लिए सबसे अच्छे दोस्त होंगे।

my first day at school

पाठशाला का पहला दिन पर निबंध (essay on my first day at school in hindi)

उस दिन परिवार बेहद उत्साहित था। मेरे माता-पिता मुझे पिछले दिन मंदिर ले गए थे और मेरा बैग बहुत देखभाल के साथ पैक किया गया था। मुझे अपने जीवन में पहली बार पाठशाला जाना था। मैं तीन साल का था और मुझे आज भी याद है कि मैं पहली बार पाठशाला गया था। मेरे पिता मुझे अपनी कक्षा में छोड़ने आए और मुझे अपने शिक्षक और कक्षा से परिचित होने में मदद की। मुझे घर से इतने घंटे दूर रहने के ख्याल से नफरत थी। कार से उतरते ही मैंने आँसू बहा दिए और मेरे पिता का हाथ थाम लिया।

मेरे पिता मेरे डर को महसूस कर सकते थे और खेल के मैदान पर मेरा ध्यान आकर्षित करके मुझे खुश करने की कोशिश करते थे, जहां झूले मुझे आने और खेलने के लिए आमंत्रित कर रहे थे। मैं थोड़ा बेहतर हूं क्योंकि मैंने कई अन्य लड़कों और लड़कियों को कक्षा में प्रवेश करते हुए देखा, जहां मुझे जाना था।

श्रीमती स्मिथ वह एक दयालु महिला थीं, जिन्होंने हम सभी को सहज महसूस कराया। जल्द ही मुझे एहसास हुआ कि स्कूल मजेदार था क्योंकि श्रीमती स्मिथ ने हमें कुछ गाने सिखाए और हमें कुछ कहानियाँ सुनाईं। उसने हमारे पाठशाला में हमारी माँ की जगह ली।

मेरा साथी मेरे साथ अपना दोपहर का भोजन साझा करने लगा। हम सबसे अच्छे दोस्त बन गए और जल्द ही मुझे अपने पाठशाला से प्यार हो गया। हालाँकि आज भी, जब मैं पाठशाला 1 में अपने पहले दिन के बारे में सोचता हूँ, तो मुझे उस डर को याद करना चाहिए जो मेरे पास था और कैसे मेरे शिक्षक और मेरे दोस्तों ने इस भावना को दूर करने में मेरी मदद की।

पाठशाला में पहले दिन की मेरी यादें आज तक मुझे परेशान करती हैं। फिर कभी मैंने अजीब भावनाओं के मिश्रण का अनुभव नहीं किया है। नए दोस्त बनाने के उत्साह के साथ-साथ स्कूल में होने की चिंता-इन सभी ने स्कूल में मेरा पहला दिन सबसे यादगार बना दिया और मैं उस मासूमियत और मस्ती के लिए लंबी हो गई जो मेरे और मेरे दोस्तों के बीच आम थी।

विद्यालय का पहला दिन पर निबंध (essay on my first day at school in hindi)

यह एक चमकदार धूप का दिन था, मेरी माँ ने मुझे स्कूल के मुख्य द्वार पर गिरा दिया। मैंने एक गहरी साँस ली और मुख्य द्वार की ओर चलने लगा। मैं एक भावनात्मक उथल-पुथल में था। मैं उत्तेजित था, डर गया और थोड़ा सा घबरा गया।

मैं धीरे-धीरे आगे बढ़ता गया क्योंकि मैंने बाकी सभी बच्चों को देखना शुरू किया। अधिकांश समूह में थे और सभी हंसते और मुस्कुराते हुए बात कर रहे थे। मैं बहुत छोटा महसूस करता था, जैसे कि मैं एक एलियन था, जो अभी-अभी धरती पर आया था। मैं वापस जाना चाहता था लेकिन यह संभव नहीं था। जब मैं स्कूल के मुख्य भवन में पहुँचा तो मैं स्वागत क्षेत्र तक गया जहाँ मैंने अपने कक्षा कक्ष के बारे में पूछताछ की।

इसके बजाय, मुझे लगा जैसे मुझे सिर्फ हत्या के लिए गिरफ्तार किया गया था। मुझे एक साथ लगभग 5 प्रश्नों के साथ बमबारी की गई थी। मैंने उन सभी को जवाब दिया।

मैं एक जोकर की तरह प्रत्येक वर्ग में गया, क्योंकि हर कोई मुझे देखता था क्योंकि मैंने उनकी तरह कपड़े नहीं पहने थे। मुझे लगा कि कोई आकर मुझे ‘हैलो’ कहेगा। आज तक, मैं अभी भी इंतजार कर रहा हूं। मुझे या मेरी तरह जानने के लिए किसी ने भी यहां समय नहीं लिया। मुझे पता है कि वे सभी मुझे जज करते हैं, क्योंकि मैंने भी उन्हें जज किया है।

अंत में, मैंने अपनी कक्षा को पाया और पाया कि दो शिक्षकों ने वास्तव में मुझे प्रभावित किया, जिसने मुझे आश्चर्यचकित किया; मुझे नहीं लगा कि पूरे स्कूल में कोई मुझे प्रभावित करेगा। शिक्षक ने मुझे कक्षा में एक नए छात्र के रूप में पेश किया और मुझे अपनी सीट दिखाई। मैं एक विज्ञान मॉडल की तरह महसूस कर रहा था और वे मुझ पर प्रयोग करने जा रहे थे।

विराम में, मैं अपनी कक्षा से बाहर आया, कैंटीन में अकेला बैठा था और अपनी माँ और पिताजी को याद कर रहा था। फिर से, मैं अपनी कक्षा में वापस चला गया। मैं बहुत अकेला महसूस कर रहा था। अंतिम अवधि एक नृत्य अवधि थी। हर कोई अपने साथियों के साथ नाच रहा था लेकिन मैं अकेला बैठा था। दिन के अंत में, मुझे अभी भी नए स्कूल से नफरत थी, अपने सभी पुराने दोस्तों को याद कर रहा था।

हालाँकि, जैसे-जैसे समय बीतता गया, मैंने नए दोस्त बनाए। आज, मैं एक शानदार छात्र और फुटबॉल टीम का कप्तान हूं। मैंने अब स्कूल जाना सीख लिया है।

[ratemypost]

इस लेख से सम्बंधित यदि आपका कोई भी सवाल या सुझाव है, तो आप उसे नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

Related Post

Paper leak: लाचार व्यवस्था, हताश युवा… पर्चा लीक का ‘अमृत काल’, केंद्र ने पीएचडी और पोस्ट-डॉक्टोरल फ़ेलोशिप के लिए वन-स्टॉप पोर्टल किया लॉन्च, एडसिल विद्यांजलि छात्रवृत्ति कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ, 70 छात्रों को मिलेगी 5 करोड़ की छात्रवृत्ति, 9 thoughts on “स्कूल का पहला दिन पर निबंध”.

Kya sachmuch aapke school ka pahla din aaisa Gaya tha

Bahut hi Ganda hai modern jamane ke hisaab se lekin whasy achacha hai

Bhaut Bai Kar ha 😠😠😠😡😡

Page love Jo ISA banay ha🤮👹👹👹👹👹👺👺💀☠️💩💩💩💩💩

it is fine telling lie bikar hai

it was amazing and agar tum log ko lagta hai ki bekar hai to khud isse accha likh ke dikhao

bohot acha hai agar tomare lie bekar hai to khud post kar lo ek essay unho ne itni mehnat ki he

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

जर्मनी अफ्रीका में महामारी को रोकने के लिए 100,000 एमपॉक्स वैक्सीन खुराक दान करेगा

Landslide in kerala: वायनाड भूस्खलन- प्राकृतिक हादसा या मानव जनित, paris olympic 2024: “जलवायु आपातकाल” के बीच ऐतिहासिक आयोजन, 25 जुलाई को मनाया जायेगा संविधान हत्या दिवस – अमित शाह.

Hindi Essay | हिंदी में निबंध for Class 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12

Hindi essay for classes 3 to 12 students, benefits of essay writing:, essay writing in hindi:, conclusion:, faqs:      .

essay on school in hindi for class 3

+123 456 789

essay on school in hindi for class 3

Charlottesville, Virginia

Creativeakademy

essay on school in hindi for class 3

198 Words My School Essay Class 3 In Hindi

Recent posts.

The Heart of the Tree Reference to the Context ICSE Class IX & X

CBSE Class 3 class 4 CLASS 9 CLASS 10 corona English Grammar English Literature essay H1N1 Hindi ICSE India KAVI KNT math math playground math rock math solver mother National-parks negative sentence Onlione Tool Pandamic physics places poet present tense question answer reference to the context rich in literature syllabus symptoms T-Twenty 20 the bet Todd tour Travel Information vaccine virus which language words words list अनुभव इलेक्ट्रिकल सी क्लास लाइसेंस यात्रा

Social Links

' data-src=

मेरे विद्द्यालय का नाम सेंट पीटर है । यह विद्द्यालय मीराबाई रोड , दुर्गापुर में है । यह विद्द्यालय 1956 AD में स्थापित हुआ था ।

दुर्गापुर का यह बहुत पुराना विद्द्यालय है । इसका पुराना नाम Benachatti हाई स्कूल था । इस विद्द्यालय में एक प्रेक्षागृह (auditorium) है । इस विद्द्यालय में बावन कमरे हैं । इसमें छः स्मार्ट कक्षायें , एक कम्पुटर प्रयोगशाला , एक विज्ञानं प्रयोगसाला और एक पुस्तकालय है । इसमें बारहवीं कक्षा तक की पढाई होती है । यह दुर्गापुर के एक दम बीचोबीच में स्थित है । मेरा विद्द्यालय मुझे बहुत पसंद है क्योंकि की यह बुत सुन्दर और बड़ा है । मेरे विद्द्यालय की एक बहुत बड़ी बात यह है की इसमें धुल और गन्दगी बहुत कम है । हमारे विद्द्यालय में ढेर सारे कमरे हैं । मेरे विद्द्यालय में करीब बावन अध्यापक व् अध्यापिकाएं हैं । वे सभी बहुत ही योग्य हैं। वे सब हमारे शिक्षण में कठिन काम करते हैं जिससे विद्दार्थी अच्छा परिणाम दे सकें । वे हमारे स्वास्थ्य और चरित्र का भी ख्याल रखतें हैं । यहाँ का पुस्तकालय पूरी किताबों से भरा है । हमें ईमानदारी, उद्योग और सच्चाई सिखाया जाता है। इसलिए हमारे स्कूल के छात्र, आज्ञाकारी, व्यवहारिक और शिष्ट हैं। हम इसका हिस्सा हैं इसका हमें अपने स्कूल पर गर्व है ।

In Hindi mera Vidhalya. Read it in English here https://www.essssay.com/

Leave a Reply Cancel reply

You must be logged in to post a comment.

Nibandh

कक्षा 1 से 4 के लिए निबंध

अगर कोई निबंध ऐसा है जिसकी आपको आवश्यकता है और यहाँ उपलब्ध नहीं है तो आप उस विषय का निबंध का नाम हमे मेल (Mail) द्वारा भेज दे, हम जल्द ही उस विषय का निबंध यहाँ उपलब्ध करा देंगे।

ADVERTISEMENT

Nibandh Category

कक्षा 3 हिंदी का सैंपल पेपर 2024 – Download Here

Sample Papers

कक्षा 3 हिंदी का सैंपल पेपर 2024 को आपकी परीक्षाओं की तैयारी में मदद करने के लिए प्रकाशित किया गया है। कक्षा 3 के हिंदी के मॉडल पेपर (Class 3 Hindi Model Paper 2024) में 3री कक्षा के हिंदी पाठ्यक्रम के नमूने प्रश्न शामिल हैं। यह कक्षा 3 नमूना पेपर आपको हिंदी की परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने में मदद करता है। बता दे की आप कक्षा 3 हिंदी का सैंपल पेपर 2024 PDF भी डाउनलोड कर सकते हैं।

कक्षा 3 हिंदी का सैंपल पेपर 2024

यह सैंपल पेपर प्रस्तुत है कक्षा 3 के हिंदी विषय के लिए।

कक्षा 3 हिंदी सैंपल पेपर download link – PDF Download करने के लिए यह क्लिक करे

कक्षा 3 हिंदी सैंपल पेपर 2024 PDF

2024 का नमूना पत्र अभी जारी नहीं किया गया है। एक बार जारी होने पर, हम इसे यहाँ अपडेट करेंगे। नीचे आप पिछला जारी किया गया नमूना प्रश्न पत्र देख सकते हैं।

essay on school in hindi for class 3

कक्षा 3 सैंपल पेपर 2024

तीसरी कक्षा मे अव्वल नंबर लाने के लिए आपको हिंदी ही नहीं, बाकी विषयों को भी पढ़ना होगा। यह लीजिए कक्षा 3री के हर विषय के नमूने प्रश्न पत्र!

  • अंग्रेज़ी (English) का सैंपल पेपर
  • ईवीएस (EVS) का सैंपल पेपर
  • हिंदी (Hindi) का सैंपल पेपर
  • गणित (Maths) का सैंपल पेपर

कक्षा 3 हिंदी के लिए NCERT पुस्तक, NCERT समाधान और नोट्स

कक्षा 3 के लिए, NCERT पुस्तक , NCERT समाधान और नोट्स अहम हैं। ये छात्रों को मदद करते हैं और परीक्षाओं में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। इन सामग्रियों से छात्रों को विषय की समग्र समझ मिल सकती है।

कक्षा 3 हिंदी के लिए NCERT पुस्तक महत्वपूर्ण है। यह सभी पाठ्यक्रम को कवर करती है और संदर्भीय स्पष्टता प्रदान करती है। NCERT समाधान आवश्यक हैं और समाधानों को कदम-से-कदम विवरण प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है। कक्षा 3 हिंदी के नोट्स अविभाज्य अध्ययन सहायक होते हैं और सूत्रों और महत्वपूर्ण बिंदुओं को संग्रहीत किया गया है। छात्र सक्रिय रूप से सरलता से पढ़ाई कर सकते हैं और आवश्यक जानकारी को धारारण कर सकते हैं।

NCERT पुस्तक, NCERT समाधान और नोट्स का उपयोग करके, छात्र पूरी तैयारी को मजबूत कर सकते हैं और विषय के साथ आत्म-आत्मविश्वास से पहुंच सकते हैं।

सैंपल पेपर 2024

हर क्लास के लिए नमूने पृष पत्र कुछ इस प्रकार है।

कक्षा 3 हिंदी सैंपल पेपर 2024 अन्य बोर्ड के

अब आप अपने बोर्ड के अनुसार भी कक्षा 3 के हिंदी विषय का सैंपल पेपर प्राप्त कर सकते है।

सीबीएसई (CBSE)
बिहार (Bihar)
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)
हरियाणा (Haryana)
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)
झारखंड (Jharkhand)
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)
राजस्थान (Rajasthan)
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)
उत्तराखंड (Uttarakhand)

कक्षा 3 हिंदी सैंपल पेपर 2024 – जरूरी बातें

इस पढ़ाई के सामग्री के बारे मे खास जानकारी यह है।

वर्ग कक्षा 3
विषय हिंदी (Hindi)
अध्ययन सामग्री कक्षा 3 हिंदी के लिए सैंपल पेपर
इस कक्षा के लिए और नमूने प्रश्न पत्र
हर वर्ग के लिए प्रतिदर्श प्रश्न पत्र

यदि आप कक्षा 3 हिंदी सैंपल पेपर 2024 के बारे मे कुछ पूछना चाहते है, तो कृपया नीचे comments box मे लिखके बताए।

Share this:

Similar posts, यूपी बोर्ड 9वीं सिंधी मॉडल पेपर 2024 | upmsp class 9 sindhi model question paper pdf.

यूपी बोर्ड 9वीं सिंधी मॉडल पेपर 2024 अब आप डाउनलोड कर सकते है। अगर आप यूपी बोर्ड के विद्यार्थी है तथा कक्षा 9 मे पढ़ते है, तो यह सिंधी का सैम्पल पेपर आपके लिए बहुत उपयोगी है। इस सिंधी विषय के यूपी बोर्ड क्लास 9 मॉडल पेपर मे Sindhi के नवीनतम पाठ्यक्रम से प्रश्न है…

UP Board

यूपी बोर्ड 2023 (UP Board Board Exam 2023) – उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद्

यूपी बोर्ड 2023 के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी यहा दी गई है। उत्तर प्रदेश मे राज्य स्तरीय शिक्षा बोर्ड का नाम है यूपीएमएसपी (UPMSP)। इसका पूर्ण रूप है उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् या फिर Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad। यह संगठन यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 की घोषणा, आधिकारिक वेबसाईट upresults.nic.in पर करता है ।…

यूपी बोर्ड 9वीं अंग्रेज़ी मॉडल पेपर 2024 | UPMSP Class 9 English Model Question Paper PDF

यूपी बोर्ड 9वीं अंग्रेज़ी मॉडल पेपर 2024 अब आप डाउनलोड कर सकते है। अगर आप यूपी बोर्ड के विद्यार्थी है तथा कक्षा 9 मे पढ़ते है, तो यह अंग्रेज़ी का सैम्पल पेपर आपके लिए बहुत उपयोगी है। इस अंग्रेज़ी विषय के यूपी बोर्ड क्लास 9 मॉडल पेपर मे English के नवीनतम पाठ्यक्रम से प्रश्न है…

Chhattisgarh Board

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं संस्कृत मॉडल पेपर 2024 | CGBSE Class 10 Sanskrit Model Question Paper PDF

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं संस्कृत मॉडल पेपर 2024 अब आप डाउनलोड कर सकते है। अगर आप छत्तीसगढ़ बोर्ड के विद्यार्थी है तथा कक्षा 10 मे पढ़ते है, तो यह संस्कृत का सैम्पल पेपर आपके लिए बहुत उपयोगी है। इस संस्कृत विषय के छत्तीसगढ़ बोर्ड क्लास 10 मॉडल पेपर मे Sanskrit के नवीनतम पाठ्यक्रम से प्रश्न है…

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं इलेक्ट्रानिक्स एण्ड हार्डवेयर मॉडल पेपर 2024 | CGBSE Class 10 Electronic And Hardware Model Question Paper PDF

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं इलेक्ट्रानिक्स एण्ड हार्डवेयर मॉडल पेपर 2024 अब आप डाउनलोड कर सकते है। अगर आप छत्तीसगढ़ बोर्ड के विद्यार्थी है तथा कक्षा 10 मे पढ़ते है, तो यह इलेक्ट्रानिक्स एण्ड हार्डवेयर का सैम्पल पेपर आपके लिए बहुत उपयोगी है। इस इलेक्ट्रानिक्स एण्ड हार्डवेयर विषय के छत्तीसगढ़ बोर्ड क्लास 10 मॉडल पेपर मे Electronic…

Himachal Pradesh Board

हिमाचल बोर्ड 10वीं मॉडल पेपर 2024 | Download Himachal Pradesh Board Class 10th Sample Paper

हिमाचल बोर्ड 10वीं मॉडल पेपर 2024 अब विभिन्न विषयों के लिए उपलब्ध है। यदि आप हिमाचल प्रदेश के एचपीबीओएसई बोर्ड मे कक्षा 10 मे पढ़ते है, तो यह हिमाचल बोर्ड मॉडल पेपर आपके लिए अति उपयोगी है। इनमे दिए हुए प्रश्नों को समय सीमा मे हल करके आप हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं की परीक्षा की…

Leave a Reply Cancel reply

Discover more from अगलासेम.

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Type your email…

Continue reading

  • Sample Paper
  • Question Paper
  • NCERT Solutions
  • NCERT Books
  • NCERT Audio Books
  • NCERT Exempler
  • Model Papers
  • Past Year Question Paper
  • Writing Skill Format
  • RD Sharma Solutions
  • HC Verma Solutions
  • CG Board Solutions
  • UP Board Solutions
  • Careers Opportunities
  • Courses & Career
  • Courses after 12th

Home » 3rd Class » Class 3 Hindi Sample Paper 2024 PDF – Annual Exam Model Question Practice Paper

Class 3 Hindi Sample Paper 2024 PDF – Annual Exam Model Question Practice Paper

Class 3 Hindi Sample Paper 2024 has been published here. If you are in class 3 and appearing for annual / final exams, then download the Hindi sample paper pdf here to prepare. The sample paper for class 3 Hindi contains questions from the topics taught in whole Hindi syllabus of class 3th. Therefore if you solve these questions you will be able to get good marks in your class 3 yearly exams.

Class3th
TermAnnual, Yearly, Term 2, End Term
Resource
SubjectHindi
Year2024

Class 3 Hindi Sample Paper 2024

The class 3 Hindi final exam sample question paper is the specimen paper for Hindi subject. It has model questions from class 3 yearly syllabus for Hindi subject.

Class 3 Hindi Sample Paper 2024 PDF Download Link – Click Here to Download Model Question Paper PDF

Class 3 Hindi Model Question Paper Annual Exam 2024 PDF

The Class 3 Sample Paper 2024 Hindi Annual Exam PDF is given below. You can solve the Hindi paper here. Or you can also download the pdf to practice the class 3 Hindi questions anytime.

essay on school in hindi for class 3

If you are studying in CBSE board or any state board where NCERT syllabus is referred these NCERT Class 3 Sample Papers are most important for your upcoming term 2 examination. In some schools Annual exams are also known as Term 2 examination or yearly examination.

All Subject Class 3 Sample Paper 2024 Annual Exam

  • Class 3 Sample Paper English
  • Class 3 Sample Paper Hindi
  • Class 3 Sample Paper Maths
  • Class 3 Sample Paper EVS

Class 3 students have a critical stage ahead of them as they prepare for their annual exams. One of the best ways to prepare is by practicing with sample papers, and what better way to do so than with a sample paper specifically designed for Class 3 Hindi.

All Classes Sample Papers

All schools hold annual exam for various classes. The model question papers for different classes are as follows.

  • Class 3 Sample Papers
  • Class 4 Sample Papers
  • Class 5 Sample Papers
  • Class 6 Sample Papers
  • Class 7 Sample Papers
  • Class 8 Sample Papers
  • Class 9 Sample Papers
  • Class 10 Sample Papers
  • Class 11 Sample Papers
  • Class 12 Sample Papers

The sample paper gives students a sense of familiarity with the actual exam pattern and reduces exam-related stress and anxiety. This can help students perform better on the day of the exams and score higher marks.

If you have any queries about Class 3 Hindi Sample Paper 2024, then please ask in comments below. And if you found this study material helpful, then please share with your friends!

All the best for your exams!

To get study material, exam alerts and news, join our Whatsapp Channel .

CBSE Sample Papers for Class 6 2024 (PDF) – Download CBSE Class 6th Sample Question Papers

Class 8 english sample paper 2024 pdf – annual exam model question practice paper, related posts.

Kerala Board

Onam Exam Question Paper Class 3 PDF | Download Kerala Std 3 First Term Question Papers

Class 3 english onam exam question paper 2024 (pdf) | kerala std 3 first term english question paper, class 3 evs onam exam question paper 2024 (pdf) | kerala std 3 first term evs question paper, class 3 maths onam exam question paper 2024 (pdf) | kerala std 3 first term maths question paper, leave a reply cancel reply, cbse board quick links.

  • CBSE Date Sheet
  • CBSE Result
  • CBSE Syllabus
  • CBSE Sample Papers
  • CBSE Question Papers
  • CBSE Practice Papers

CISCE Board Quick Links

  • CISCE Time Table
  • CISCE Results
  • CISCE Specimen Papers
  • CISCE Syllabus
  • CISCE Question Papers

Class Wise Study Material

Board exams 2023.

  • Solved Sample Papers
  • Revision Notes
  • State Board

Study Material

  • Class Notes
  • Courses After Class 12th
  • JEE Main 2024
  • Fashion & Design
  • Terms of Use
  • Privacy Policy

© 2019 aglasem.com

Discover more from AglaSem Schools

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

essay on school in hindi for class 3

21+ New & Best Unseen Passage For Class 3 In Hindi

essay on school in hindi for class 3

Are you looking for some New Unseen Passage For Class 3 In Hindi ? Unseen passages are a staple of the Hindi language curriculum for class 3 students. These passages are not present in the textbooks, so students must read and comprehend them on their own. This can be a challenging task, but it is also a valuable learning experience. Unseen passages help students to develop their reading comprehension skills. They also expose students to new vocabulary and grammar structures. In addition, unseen passages can help students to learn about different cultures and perspectives.

Benefits Of Unseen Passages In Hindi For Class 3:

Overall, reading unseen passages is a valuable activity that can provide many benefits for class 3 students. If you are a class 3 student who is struggling with unseen passages, don’t give up! With practice and effort, you will be able to master this skill.

21+ Best Unseen Passage For Class 3 In Hindi:

If you are a class 3 student who is struggling with unseen passages, don’t worry! There are many resources available to help you. Your teacher can provide you with tips and strategies, and many books and websites offer practice passages. Here are some Best Unseen Passages for class 3 in Hindi to practice.

1. Unseen Passage For Class 3 In Hindi:

मोहन सुबह उठकर नहा-धोकर तैयार हुआ। फिर वह अपने स्कूल बैग में किताबें और कॉपी रखकर स्कूल के लिए निकल गया। आज मोहन को अपने नए स्कूल में जाना था। वह बहुत excited था। वह अपने नए स्कूल में अपने नए दोस्तों से मिलने और नए शिक्षकों से सीखने के लिए उत्सुक था।

मोहन स्कूल में पहुँचकर बहुत खुश हुआ। उसे अपने नए स्कूल बहुत अच्छा लगा। उसके नए दोस्तों भी बहुत अच्छे थे। मोहन ने अपने नए स्कूल में बहुत अच्छा समय बिताया।

2. Unseen Passage For Class 3 In Hindi:

बच्चे बहुत खुश थे। आज उनके स्कूल में खेल का मैदान बनने वाला था। वे सभी सुबह से ही खेल के मैदान में थे। वे मिट्टी खोद रहे थे, घास लगा रहे थे और पेड़ लगा रहे थे।

बच्चों ने बहुत मेहनत की और आखिरकार खेल का मैदान बनकर तैयार हो गया। वे सभी बहुत खुश थे। उन्होंने खेल के मैदान में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया। वे बहुत मजा कर रहे थे।

3. Unseen Passage For Class 3 In Hindi:

सुबह का समय था। सूरज की किरणें धीरे-धीरे खिलखिलाती हुई खिड़की से अंदर आ रही थीं। नींद से जगा हुआ छोटा बच्चा बिस्तर से बाहर निकला और खिड़की के पास गया। उसने बाहर देखकर देखा कि एक सुंदर पक्षी एक पेड़ पर बैठा था और चहक रहा था। बच्चा पक्षी को देखकर बहुत खुश हुआ। उसने पक्षी को आवाज दी, लेकिन पक्षी उड़ गया।

बच्चा बहुत उदास हुआ। वह पक्षी को देखने के लिए बाहर जाना चाहता था, लेकिन वह बहुत छोटा था। वह बाहर नहीं जा सकता था। बच्चा खिड़की से बाहर पक्षी को देखता रहा और सोचता रहा कि वह एक दिन पक्षी की तरह उड़ सकेगा।

4. Unseen Passage For Class 3 In Hindi:

गर्मियों की छुट्टियों में, रोहित अपने दादा-दादी के घर गया। दादा-दादी का घर एक गाँव में था। रोहित को गाँव में बहुत अच्छा लगा। वह हर दिन खेत में काम करने जाता था। वह अपने दादा-दादी के साथ घूमने भी जाता था।

रोहित को गाँव में बहुत सारे नए दोस्त मिले। वे सभी साथ में खेलते थे और बहुत मजा करते थे। रोहित को गाँव में बहुत अच्छा लगा। वह हर साल अपने दादा-दादी के घर जाना चाहता था।

5. Class 3 Unseen Passage In Hindi:

अमित बहुत मेहनती लड़का था। वह हमेशा अपने पढ़ाई में ध्यान देता था। वह अपने शिक्षकों की बात मानता था और अपने माता-पिता का कहना भी मानता था। अमित के माता-पिता बहुत खुश थे। वे जानते थे कि अमित एक दिन बड़ा होकर बहुत कुछ करेगा।

एक दिन, अमित का स्कूल में एक परीक्षा थी। अमित ने बहुत मेहनत से पढ़ाई की थी। वह परीक्षा में बहुत अच्छा करने की उम्मीद कर रहा था। परीक्षा के दिन, अमित बहुत उत्साहित था। उसने परीक्षा में बहुत अच्छा किया और सभी विषयों में अच्छे अंक प्राप्त किए।

अमित के माता-पिता बहुत खुश थे। उन्होंने अमित की मेहनत और लगन को सराहा। उन्होंने अमित को एक पुरस्कार दिया। अमित बहुत खुश था। वह जानता था कि वह अपने माता-पिता को निराश नहीं करेगा।

6. Class 3 Unseen Passage In Hindi:

सुमन बहुत खुश थी। आज उसका जन्मदिन था। उसके माता-पिता ने उसके लिए एक पार्टी का आयोजन किया था। उसके सभी दोस्तों को बुलाया गया था। वे सभी बहुत खुश थे और बहुत मजा कर रहे थे।

सुमन को बहुत सारे उपहार मिले। उसे एक नई साइकिल, एक नई पुस्तक और एक नई खिलौना मिली। वह बहुत खुश थी। वह अपने दोस्तों के साथ खेल रही थी और बहुत मजा कर रही थी।

सुमन का जन्मदिन बहुत अच्छा था। वह बहुत खुश थी। वह अपने माता-पिता और दोस्तों को धन्यवाद देना चाहती थी।

7. Class 3 Unseen Passage In Hindi:

रवि बहुत अच्छा लड़का था। वह हमेशा अपने माता-पिता की बात मानता था और अपने शिक्षकों का सम्मान करता था। वह अपने दोस्तों के साथ भी बहुत अच्छा व्यवहार करता था। रवि के माता-पिता बहुत खुश थे। वे जानते थे कि रवि एक दिन बड़ा होकर बहुत अच्छा इंसान बनेगा।

एक दिन, रवि के स्कूल में एक कार्यक्रम था। रवि को कार्यक्रम में भाग लेना था। रवि बहुत उत्साहित था। उसने बहुत मेहनत से अभ्यास किया। कार्यक्रम के दिन, रवि बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। सभी लोग उसकी सराहना कर रहे थे। रवि बहुत खुश था। वह जानता था कि वह अपने माता-पिता और शिक्षकों को गर्व महसूस कराएगा।

8. Hindi Passage For Class 3:

एक बार की बात है, एक छोटा सा बच्चा था जिसका नाम करण था। करण बहुत ही बुद्धिमान और मेहनती बच्चा था। वह हमेशा अपने माता-पिता और शिक्षकों की बात मानता था। करण के माता-पिता बहुत खुश थे। वे जानते थे कि करण एक दिन बड़ा होकर बहुत कुछ करेगा।

एक दिन, करण का स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी थी। करण ने बहुत मेहनत से एक विज्ञान मॉडल बनाया था। वह अपने मॉडल को प्रदर्शनी में प्रदर्शित करने के लिए बहुत उत्साहित था। प्रदर्शनी के दिन, करण का मॉडल बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। सभी लोग करण के मॉडल की सराहना कर रहे थे। करण बहुत खुश था। वह जानता था कि वह अपने माता-पिता और शिक्षकों को गर्व महसूस कराएगा।

9. Hindi Passage For Class 3:

एक बार की बात है, एक छोटा सा गांव था। गांव में एक किसान रहता था। किसान बहुत मेहनती था। वह सुबह से शाम तक खेत में काम करता था। किसान के दो बच्चे थे। बच्चे भी बहुत मेहनती थे। वे अपने पिता की मदद करते थे।

एक दिन, किसान की फसल में आग लग गई। किसान बहुत परेशान था। वह नहीं जानता था कि क्या करना है। किसान के बच्चे मदद करने के लिए आए। उन्होंने बहुत मेहनत की और आग बुझा दी। किसान बहुत खुश था। वह अपने बच्चों को धन्यवाद देना चाहता था।

10. Hindi Passage For Class 3:

एक बार की बात है, एक छोटा सा गाँव था। गाँव में एक बुजुर्ग महिला रहती थी। बुजुर्ग महिला बहुत गरीब थी। वह बहुत मेहनती थी। वह सुबह से शाम तक काम करती थी। लेकिन वह कभी भी अपने काम से थकती नहीं थी।

एक दिन, बुजुर्ग महिला बहुत बीमार हो गई। वह अपने घर में अकेली थी। कोई भी उसकी मदद नहीं कर रहा था। बुजुर्ग महिला बहुत दुखी थी। वह नहीं जानती थी कि क्या करना है।

उसी समय, गाँव के बच्चे खेल रहे थे। वे बुजुर्ग महिला के घर के पास से गुजरे। उन्होंने बुजुर्ग महिला को देखा। वे बहुत दुखी हुए। उन्होंने बुजुर्ग महिला की मदद करने का फैसला किया।

बच्चों ने बहुत मेहनत की और बुजुर्ग महिला को ठीक कर दिया। बुजुर्ग महिला बहुत खुश थी। वह बच्चों को धन्यवाद देना चाहती थी।

11. Hindi Unseen Passage For Class 3:

एक बार की बात है, एक छोटा सा गाँव था। गाँव में एक मंदिर था। मंदिर बहुत पुराना था। मंदिर बहुत खूबसूरत था। गाँव के लोग मंदिर की बहुत इज्जत करते थे।

एक दिन, मंदिर में आग लग गई। गाँव के लोग बहुत परेशान थे। वे नहीं जानते थे कि क्या करना है। सब लोग मंदिर की आग बुझाने के लिए कोशिश कर रहे थे।

बहुत मेहनत के बाद, लोगों ने मंदिर की आग बुझा दी। गाँव के लोग बहुत खुश थे। उन्होंने मंदिर को फिर से बनाने का फैसला किया।

लोगों ने बहुत मेहनत की और मंदिर को फिर से बना दिया। मंदिर पहले से भी ज्यादा खूबसूरत हो गया था। गाँव के लोग बहुत खुश थे। वे मंदिर की बहुत इज्जत करते थे।

12. Hindi Unseen Passage For Class 3:

एक बार की बात है, एक छोटा सा गाँव था। गाँव में एक नदी थी। नदी बहुत बड़ी थी। नदी बहुत गहरी थी। गाँव के लोग नदी से बहुत प्यार करते थे।

एक दिन, एक छोटा लड़का नदी में तैरने गया। लड़का बहुत अच्छा तैरना जानता था। लेकिन वह गहरे पानी में चला गया। वह डूबने लगा।

गाँव के लोग बहुत परेशान थे। वे नहीं जानते थे कि क्या करना है। तभी एक लड़का नदी में कूदा। उसने लड़के को बचाया। लड़का बहुत खुश था। वह लड़के को धन्यवाद देना चाहता था।

13. Hindi Unseen Passage For Class 3:

एक बार की बात है, एक छोटा सा गाँव था। गाँव में एक पेड़ था। पेड़ बहुत पुराना था। पेड़ बहुत बड़ा था। गाँव के लोग पेड़ से बहुत प्यार करते थे।

एक दिन, एक तपस्वी पेड़ के नीचे ध्यान कर रहा था। तपस्वी बहुत पवित्र था। तपस्वी ने बहुत से लोगों की मदद की थी।

एक दिन, एक राजा आया। राजा बहुत शक्तिशाली था। राजा ने पेड़ को काटना चाहता था। तपस्वी ने राजा को रोकने की कोशिश की। लेकिन राजा नहीं माना।

राजा ने पेड़ को काट दिया। पेड़ गिर गया। तपस्वी बहुत दुखी हुआ। वह नहीं जानता था कि क्या करना है।

तभी एक चमत्कार हुआ। पेड़ फिर से खड़ा हो गया। तपस्वी बहुत खुश हुआ। उन्होंने राजा को समझाया कि पेड़ बहुत पवित्र है। राजा ने पेड़ को नहीं काटने का वादा किया।

14. Hindi Comprehension For Class 3:

एक बार की बात है, एक छोटा सा गाँव था। गाँव में एक तालाब था। तालाब बहुत गहरा था। तालाब बहुत साफ था। गाँव के लोग तालाब से बहुत प्यार करते थे।

एक दिन, एक लड़का तालाब में तैरने गया। लड़का बहुत अच्छा तैरना जानता था। लेकिन वह गहरे पानी में चला गया। वह डूबने लगा।

गाँव के लोगों ने लड़के को बहुत धन्यवाद दिया। उन्होंने लड़के को एक पार्टी दी। लड़का बहुत खुश था। वह गाँव के लोगों को धन्यवाद देना चाहता था।

15. Hindi Comprehension For Class 3:

एक बार की बात है, एक छोटा सा गाँव था। गाँव में एक विद्यालय था। विद्यालय बहुत पुराना था। विद्यालय बहुत बड़ा था। गाँव के बच्चे विद्यालय से बहुत प्यार करते थे।

एक दिन, एक तूफान आया। तूफान बहुत भयानक था। तूफान ने विद्यालय को नष्ट कर दिया। बच्चे बहुत दुखी हुए। वे नहीं जानते थे कि क्या करना है।

तभी एक चमत्कार हुआ। एक नए विद्यालय का निर्माण हुआ। बच्चे बहुत खुश हुए। वे नए विद्यालय में पढ़ना चाहते थे।

16. Hindi Comprehension For Class 3:

एक बार की बात है, एक छोटा सा गाँव था। गाँव में एक किसान रहता था। किसान बहुत मेहनती था। वह सुबह से शाम तक खेत में काम करता था। किसान के दो बच्चे थे। बच्चे भी बहुत मेहनती थे। वे अपने पिता की मदद करते थे।

एक दिन, किसान को बहुत काम था। वह अपने बच्चों को अपने साथ खेत में नहीं ले जा सकता था। बच्चों को बहुत दुख हुआ। वे अपने पिता के साथ काम करना चाहते थे।

तभी एक चमत्कार हुआ। बच्चों को दो छोटे घोड़े मिल गए। बच्चे बहुत खुश हुए। वे अपने घोड़ों पर बैठकर खेत में गए। वे अपने पिता की मदद की।

किसान बहुत खुश था। वह अपने बच्चों को बहुत प्यार करता था।

17. Class 3 Unseen Passage In Hindi:

तभी एक चमत्कार हुआ। एक छोटी परी बुजुर्ग महिला के घर आई। परी ने बुजुर्ग महिला को ठीक कर दिया। बुजुर्ग महिला बहुत खुश हुई। वह परी को धन्यवाद देना चाहती थी।

18. Hindi Passage For Class 3:

19. hindi unseen passage for class 3:, 20. unseen passage for class 3 in hindi:, 21. unseen passage for class 3 in hindi:.

Unseen Passage For Class 3 In Hindi

Tips On How To Read And Comprehend Unseen Passages In Hindi:

Conclusion:, share this:, related post, 15+ best unseen passages for class 8 with answers & pdf.

essay on school in hindi for class 3

15+ Best Apathit Gadyansh for Class 6 with Question Answer

13+ best apathit gadyansh in hindi for class 4 with answer, leave a reply cancel reply, 20+ best short moral stories in hindi for class 1, best pronoun worksheet for class 2 with answers & pdf | 5 sets, chandrayaan 3 essay in english | best 10 lines, 150, 250 & 500 words essay on chandrayaan-3, 5 best my family essay for class 1.

  • HomeWork/ Assignment Help
  • Teacher's Corner
  • Virtual Academia
  • KVS RO Blogs
  • Miscellaneous
  • Best Teaching Practices
  • Subscription Content

कक्षा ३: हिन्दी (वीणा) Lesson Plan

Class 3 hindi (veena) lesson plan link.

kvsEcontent

Copyright © 2024 kvsEcontent - All Rights Reserved.

Powered by Education Connect & Know_U

This website uses cookies.

We use cookies to analyze website traffic and optimize your website experience. By accepting our use of cookies, your data will be aggregated with all other user data.

Lesson Plan Format

You're invited to send the lesson plan formats of various KV RO regions. Please WhatsApp with RO region

Hindi Yatra

Unseen Passage in Hindi for Class 3 (अपठित गद्यांश)

Unseen Passage in Hindi for Class 3 : दोस्तों आज हमने कक्षा 3 के छात्र छात्राओं के लिए अपठित गद्यांश लिखे है। जिनकी सहायता से बच्चे अपने आने वाले एग्जाम की तैयारियां कर सकते है। इस पोस्ट में हमने कई सारे अपठित गद्यांश प्रश्न उत्तर के साथ लिखे है जिनकी सहायता से बच्चे घर बैठे अभ्यास कर सकते है।

हमने देखा है कि अक्सर बच्चों को Unseen Passage   के प्रश्न के उत्तर देने में कठिनाई होती है इसीलिए हमने परीक्षा से पहले उनका अभ्यास सही तरीके से हो जाए और वह परीक्षा में अच्छे अंको से उत्तीर्ण हो।

अगर आपको हमारे द्वारा लिखे गए अपठित गद्यांश पसंद आए हैं तो अपने दोस्तों से फेसबुक और व्हाट्सएप पर शेयर करना ना भूले।

Unseen Passage in Hindi for Class 3

Best Unseen Passage in Hindi for Class 3

(1) अपठित गदयांश अभ्यास पत्र

नाम __ ______________कक्षा – तीन, वर्ग _____

मैं क्या करता हूं। मैं हाथों से काम करता हूं। मैं पांवों से चलता हूं। मैं आंखों से देखता । मैं कानों से सुनता हूं। मैं दांतों से चबाता हूं। मैं नाक से सूंघता हूं। मैं जीभ से चखता हूं। मेरी आंखें कान, हाथ, पांव दो-दो हैं। मुंह, नाक, जीभ एक-एक है। मेरे दांत बहुत से है।

अभ्यास के लिए नीचे लिखे प्रश्नों के उत्तर दीजिए :–

  • आप जीभ से क्या करते हैं ?

——————————————————————

  • मैं नाक से क्या करता हूँ ?
  • वह किन से देखता हूँ?
  • आपकी आँखे कितनी है ?
  • दांतों से आप क्या करते है ?
  • नाक किस काम आती है?

Apathit Gadyansh for Class 3rd

(2) अपठित गदयांश अभ्यास पत्र

दिए गए गदयांश को पढ़कर उसके नीचे लिखे प्रश्नों के उत्तर लिखो –

दो सहेलियाँ थी रीमा और सीमा। दोनों एक साथ पढ़ती और खेलती थी। एक दिन दोनों घर जा रहीं थी कि दो कुत्ते लड़ते हुए उधर आ निकले। रीमा कुत्तों से बहुत डरती थी। वह कुत्तों को देखकर भागने लगी और ठोकर खा कर गिर पड़ी। उसकी टॉग से खुन बहने लगा। सीमा दौड़कर उसके पास पहुँची। टॉग से खुन बहता देख, उसने तुरंत अपना रूमाल घाव पर बाँध दिया और रीमा को सहारा देकर घर ले गई । रीमा की माँ उसे डॉक्टर के पास ले गई। डॉक्टर ने रीमा की चोट पर दवा लगाकर पट्टी बाँध दी। रीमा की माँ ने सीमा की बड़ी प्रशंसा की।

  • दोनो सहेलियों का क्या नाम था ?
  • रीमा क्यों भागने लगी ?
  • रीमा की मा ने सीमा की प्रंशसा क्यों की ?
  • रीमा की टॉग से खुन बहता देख सीमा ने क्या किया ?

5. गदयांश देखकर वचन बदलो –

(क) सहेली———————– (ख) कुत्ता———————-

Apathit Gadyansh in Hindi for class 3 with Questions

(3) अपठित गदयांश अभ्यास पत्र

नाम __ ______________कक्षा – III

अमित की राशन की दुकान थी। उसकी दुकान पर दालें, चावल और आटे से लेकर नमकीन, बिस्कुट आदि सब कुछ मिलता था। ऐसी कोई चीज़ न होगी जो उसकी दुकान पर न मिलती हो। एक बार दुकान पर रखी शहद की बोतल उलट गई। चारो और से कई मक्खियाँ उस बिखरे शहद पर टूट पढ़ीं। सब कुछ भूलकर वे शहर चाटने लगी। वे शहद चाटने मे इतनी मगन हो गईं कि उन्हें पता ही नहीं चला कि कब उनके पैर शहद में चिपक गए। अब उनके लिए उड़ना मुश्किल हो गया। उन्हें अपने लालच पर पछ्तावा होने लगा।

  • अमित की किस चीज़ की दुकान थी?
  • अमित की दूकान पर मिलने वाली कोई दो चीजो के नाम लिखे?
  • अमित की दूकान में किस चीज की बोतल उलट गई थी?
  • किस को लालच का पछ्तावा होने लगा?
  • शहद में मक्खियो का क्या चिपक गया था?

ऊपर दिए गद्यांश में से दो संज्ञा शब्द और दो सर्वनाम शब्द छाँटकर लिखिए |

 संज्ञा – _________    ________   सर्वनाम – _________   ________

सही (√ ) या गलत (×) का  निशान लगाओ |

क) अमित की राशन की दुकान थी |  _______

ख) मक्खियो के पैर शहद में चिपक गए | _________

ग) अमित ने शहद चाटा | _______

घ) लालच पर पछ्तावा अमित को हुआ | ________

Unseen Passage in Hindi for Class 3 PDF Free Download

(4) अपठित गदयांश अभ्यास पत्र

नाम __ ______________कक्षा – 3

राम और श्याम एक दिन जंगल में गए जंगल बहुत बड़ा था वह चलते-चलते थक गए थे इसलिए पीपल के पेड़ के नीचे बैठकर सुस्ताने लगे। थोड़ी देर में राम को प्यास लगी तो श्याम ने पास के तालाब से पानी लाया और राम को दिया। कुछ देर बाद दोनों को भूख लगी तो खाने की तलाश करने लगे। कुछ दुरी पर उन्हें आम का पेड़ मिला फिर उन्होंने आम खा कर अपनी भूख मिटाई। शाम को दोनों घर की और निकल पड़े जाते जाते उन्होंने जलाने के लिए कुछ सुखी लकड़ियाँ ले ली थी।

  • राम और श्याम कहाँ गये थे?
  • श्याम कहाँ से पानी लेकर आया था?
  • राम और श्याम ने जंगल में क्या खाया था?
  • दोनों किस जंगल में के नीचे बैठे थे?
  • राम और श्याम घर पर क्या लेकर गये थे?

यह भी पढ़ें –

Apathit Gadyansh in Hindi for Class 4 (अपठित गद्यांश)

Duniya ke Saat Ajoobe – दुनिया के सात अजूबे

फीस माफी के लिए प्रधानाचार्य को पत्र – Fees Maafi ke Liye Prathna Patra

आवेदन पत्र और प्रारूप – Aavedan Patra in Hindi

दोस्तों हमारे द्वारा लिखे गए Unseen Passage in Hindi for Class 3 कैसे लगे अगर आपको अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूलें और अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके बताएं.

17 thoughts on “Unseen Passage in Hindi for Class 3 (अपठित गद्यांश)”

Thank you it helps lot

यह बहुत सुंदर और अच्छा लिखा हुआ है जिससे के माध्यम से हमें एक मैसेज मिलता है कि हम लोग कुछ भी करें लेकिन उसका एक सही अर्थ निकाल सकते हैं इस कहानी के माध्यम से कहानी हमारे जीवन के लिए सबसे महत्वपूर्ण है और यदि हम इस तरह से कोई कहानी भी बच्चों को पढ़ाते हैं कक्षा में तो हमें एक अच्छा मार्गदर्शन बच्चों के लिए हम ढूंढ सकते हैं।

thank you कबीर सिंह

Good job 👍👍👍👍keep it up That’s really helpful for every parents

Thank you Ashu

This is so good

Aap questions ke sath sath answer bhi likhiye

hum jald hi likhenge

क्या आप कुछ अपठित पद्यानश भी बता सकते है

रेणु पाठक जी हम जल्द ही लिखंगे

Nice .mane b sahitya academic kiya hua h muje writer ka kafi sok hai…….mane 1st prize mila hua hai sahitya academic ki traf se….

Manisha ji Aap hame es es mail id – [email protected] par apni rachna bhej sakte hai.

Good work…keep it up❤️

Thank you Shailja

bahut hi achchi kary patrika

Thank you Renu Singh for appreciation.

Leave a Comment Cancel reply

  • Kids Learning
  • Class 3 Essay
  • Class 3 My School Essay

My School Essay for Class 3

Practising English Essay writing has a lot of benefits. It improves writing skills, enhances vocabulary and helps frame better sentences. Sound writing skills are always appreciated. That’s why it is important to instil the habit of writing in kids. Essay writing in Class 3 is one of the ways to do so.

Given below is My School Essay in English for Class 3 kids. It has more than 10 lines on My School for Class 3. It is divided into 3 paragraphs. You can also download this ‘My School’ paragraph in PDF format.

Download PDF of “My School Essay for Class 3” for Free

My School Essay for Class 3

My School Paragraph for Class 3

My school has a beautiful campus with two big playgrounds. One is at the front and the other behind the school building. I play dodge-ball with my friends at one of the playgrounds. We also play cricket, football, hide-and-seek in the playground. My school has several small gardens. There are roses, sunflowers, and marigolds in these gardens. These flowers make my school look even more beautiful.

The classrooms in my school are big and tidy. There are big and wide windows for good ventilation. We have green boards, chalk, dusters and projectors in all the classrooms. Apart from classrooms, we also have practical labs, an art and craft room, music room and staff rooms. We also have a big library with books on a variety of subjects. All the competitions take place in the auditorium of my school. The auditorium is very big with hundreds of chairs.

My school has lots of great teachers. They love all of us. They teach us well and help us whenever we have any doubt. They teach us subjects like Maths, English, Hindi, EVS, etc. They always maintain a happy and fun environment in the school. I truly love my school very much.

My School Essay for Class 3 aims towards encouraging kids of Standard 3 to think and write about their schools. In My School essay in English for class 3, kids can list out the things they like about their school- the infrastructure, labs, rooms, etc. Kids can also talk about their teachers and classmates in the essay on My School Class 3. They can describe their library, auditorium, and playgrounds as well in My School Paragraph for Class 3.

Essay writing is always fun. When kids write essays on a certain topic, they think about that topic. Next, they frame sentences to communicate their opinion on that topic. It builds creative thinking in kids.

To explore more of such essays, GK questions, worksheets, stories, etc. visit our kids’ learning section.

More Essays for Class 3

essay on school in hindi for class 3

Register with BYJU'S & Download Free PDFs

Register with byju's & watch live videos.

  • State Boards

PSEB Punjab Board Class 10 Model Test Papers 2025: Download FREE PDF for All Subjects

Class 10 model paper punjab board 2025: this article will provide you with the latest pseb class 10 model sample papers 2024-25 for the upcoming board examination. check and download the free pdf for all the subject..

Atul Rawal

PSEB Punjab Board Class 10th Model Test Paper 2025: The Punjab Board of School Education (PSEB) has released the Class 10 sample papers for all the subjects. These sample or model papers are released for the 2024–25 academic year students to prepare for the 2025 PSEB 10th board examinations. The sample papers comprise question paper format, mark distribution, and typology of questions. The students must solve these question papers before the exam to get ready for the final examination.

PSEB Class 10 Model Paper 2024-25

How to Download Punjab Board Class 10 Sample Paper 2024-25?

The PSEB model papers are essential to have and thus students must download them and solve them for the final examination. Check out the steps to download the 2025 PSEB Class 10 Sample Papers.

Step 1: Go to the Punjab School Education Board (PSEB) official website at www.pseb.ac.in.

Step 2: On the homepage, look for the "Examination" or "Academics" section. 

Step 3: Within the Examination or Academics section, search for a link that mentions "Sample Papers," "Model Papers," or "Question Papers" for 2024-25.

Step 4: Once you are in the Sample Papers section, choose the option for "Class 10."

Step 5: A list of subjects will be displayed. Select the subject for which you want to download the sample paper.

Step 6 : Click on it to download the PDF file to your device.

  • PSEB Class 10 Syllabus 2024-25 (All Subject PDF)
  • PSEB Class 10 Maths Mock Test Series

Get here latest School , CBSE and Govt Jobs notification and articles in English and Hindi for Sarkari Naukari , Sarkari Result and Exam Preparation . Download the Jagran Josh Sarkari Naukri App .

  • India Post GDS Merit List 2024
  • India Post GDS Result 2024
  • UP Police Constable Admit Card 2024
  • UGC NET Exam Analysis 2024
  • UPSC Calendar 2025
  • India GDS Merit List 2024 PDF
  • UP Police Exam Analysis 2024 Live Updates
  • OPSC OCS Result 2024
  • Sri Krishna
  • Janmashtami Wishes in Hindi
  • Education News

Latest Education News

NDA Previous Year Question Paper: Download PYQ PDF

IIIT Allahabad Recruitment 2024: Apply for 47 Assistant Professor Posts, Check Eligibility

BEU Result 2024 OUT at beu-bih.ac.in, Direct Link to Download BTech Marksheet PDF

BEU Result OUT at beu-bih.ac.in; Direct Link to Download UG Marksheet

Visual Skill Test: Find the odd emoji out in the picture in 4 seconds!

Optical Illusion: What you see first reveals whether you are carefree or thoughtful

Madras University Revaluation Results 2024 OUT at unom.ac.in: Direct Link to Download UG and PG Marksheet

UPSSSC Forest Guard Final Result 2024 OUT at upsssc.gov.in: Download Van Daroga Result PDF and Cut off

UPSSSC Forest Guard Result 2024 OUT: वन रक्षक भर्ती 2019 का परिणाम घोषित, यहाँ से डाउनलोड करें PDF

MPSC Welfare Officer Answer Key 2024 Released at mpsc.gov.in: Download Here

RBI Grade B Admit Card 2024 OUT at opportunities.rbi.org.in: Download Phase 1 Call letter

Paris Paralympics 2024 India Medal Tally, Check Total Medals Count List

NDA Mock Test 2024: Practice Free Online Test Series in English and Hindi

सोशल मीडिया से होगी मोटी कमाई: सीएम योगी की नई नीति से इन्फ्लुएंसर्स की चांदी, जानें डिटेल्स

US Open 2024: Women's Singles and Doubles Draw and Key Matchups

PDIL Recruitment 2024: Apply Online for 57 Engineer Vacancies

Optical Illusion IQ Test: Spot The Mistake In This Dice Image In 8 Seconds!

Rajasthan 12th CET 2024 Notification 2024 OUT at rsmssb.rajasthan.gov.in: Check Eligibility, Registration Dates and Other Details Here

Brain Teaser: High IQ Logical Reasoning Puzzle—Who’s the Safest?

Best Law Schools in the World

  • Privacy Policy
  • Happy Diwali 2023
  • Happy Diwali
  • Diwali 2023
  • Deepawali 2023
  • Happy Diwali: 2023

दीपावली पर निबंध कक्षा 3 के छात्रों के लिए: दिवाली का त्योहार – रंगीन धूमधाम और अद्भुत कथाएँ

DiwaliShare

Essay on Diwali in Hindi for Class Three

दीपावली पर निबंध कक्षा 3 के छात्रों के लिए.

जो छात्र कक्षा 3 मे पढ़ते है, उनको अपने स्कूल मे दीपावली पर निबंध  कक्षा 3 Essay On Diwali Hindi for Class Three लिखने को दिया जाता है, तो उन विद्यार्थियो के लिए इस पोस्ट मे दीपावली पर निबंध कक्षा 3 के लिए बताने जा रहे है, जिसकी सहायता से आप अपने क्लास मे दिवाली पर निबंध Essay On Diwali Hindi for Class Three लिख सकते है। और दिवाली के बारे मे जानकारी देने के लिए इस दीपावली पर निबंध कक्षा 3 Essay on Diwali Hindi for Class Three को शेयर भी कर सकते है, और इसे पढ़कर दिवाली के महत्व को भी बता सकते है,

दीपावली पर निबंध कक्षा 3

Essay on diwali hindi for class three.

भारत त्योहारों और मेलों का देश है। दिवाली या दीपावली भारत के सबसे महत्वपूर्ण और रंगीन त्योहारों में से एक है। इसे रोशनी का त्योहार कहा जाता है। दीवाली 14 साल के वनवास में रहने के बाद भगवान राम, सीता और लक्ष्मण की अयोध्या वापसी का जश्न मनाती है। अयोध्या के लोग बड़ी संख्या में उनका स्वागत करने के लिए खुशी से झूम उठे। यह पर्व भगवान राम के समय से ही मनाया जाता रहा है। लोग अपने घरों, दुकानों और अन्य इमारतों की सफेदी और पेंटिंग करके महान त्योहार की तैयारी करते हैं।

Table of Contents

Essay on Diwali in Hindi for Class 3

दीपावली की रात को, धन की देवी भगवान गणेश और लक्ष्मी की पूजा की जाती है। पटाखों और फुलझड़ियों से खेल रहे लोग। धन, स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए प्रार्थना। यह त्यौहार पूरे भारत में मनाया जाता है। सभी लोग, चाहे वे किसी भी जाति के हों या उत्सव में शामिल हों। इस त्योहार को मनाने के लिए दूसरे देशों में रहने वाले भारतीय समुदाय भी इस त्योहार को बहुत ही धूमधाम से मनाते दिवाली का पर्व मनाते है।

यह त्यौहार बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस दिन लोगों द्वारा दीपों व मोमबत्तियाँ जलाने से हुए प्रकाश से कार्तिक मास की अमावस्या की रात पूर्णिमा की रात में बदल जाती है। इस त्यौहार के आगमन की प्रतीक्षा हर किसी को होती है। सामान्यजन जहां इस पर्व के आने से माह भर पहले ही घरों की साफ-सफाई, रंग-पुताई में जुट जाते हैं।

इस दिन बाजार में मेले जैसा माहौल होता है। बाजार तोरणद्वारों तथा रंग-बिरंगी पताकाओं से सजाये जाते हैं। मिठाई तथा पटाखों की दुकानें खूब सजी होती हैं। इस दिन खील-बताशों तथा मिठाइयों की खूब बिक्री होती है। बच्चे अपनी इच्छानुसार बम, फुलझड़ियां तथा अन्य आतिशबाजी खरीदते हैं।

दिवाली के दिन घरों, दुकानों और अन्य इमारतों को मोमबत्ती, दीयों और छोटे बल्बों से सजाया जाता है। हम चारों तरफ रोशनी देख सकते हैं। दिवाली के दिन, लोग अच्छे कपड़े पहनते हैं, वे खुश दिखते हैं और उत्सव के मूड में होते हैं। वे मिलते हैं और अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ बधाई का आदान-प्रदान करते हैं। वे मिठाइयों का आदान-प्रदान भी करते हैं।

उपसंहार –

दीपावली के प्रकाश से हमारा घर-आँगन और तन-मन दोनों ही आलोकित उठते हैं। हमारे दिल से मनमुटाव दूर हो जाते हैं, हमारे ह्रदय स्नेह और सदभाव से भर जाते हैं। इससे सामाजिक जीवन को नई चेतना मिलती है और लोगों को नूतन वर्ष के कर्तव्यों को पूरा करने का बल मिलता है।

दिवाली से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर

Faq on diwali in hindi.

प्रश्न:- दिवाली का दूसरा नाम क्या है ??

उत्तर:- दिवाली, जिसे दीपावली के नाम से भी जाना जाता है, रोशनी का हिंदू त्योहार है। यह पूरे भारत में हिन्दू धर्म के लोगो द्वारा मनाया जाता है,

प्रश्न:- दिवाली कब मनाया जाता है ?

उत्तर:- दीपावली शरद ऋतू के कार्तिक महीने के अमावस्या के दिन हर वर्ष मनाया जाता है,

प्रश्न:- दिवाली कैसे मनाया जाता है ?

उत्तर:- दिवाली के पहले घरो की रंगाई पुताई करके दिवाली के दिन घरो को दियो, लाइट से सजाकर, नए वस्त्र पहनकर गणेश जी और माँ लक्ष्मी की पूजा करके एक दूसरे को मिठाई खिलाकर दिवाली का त्योहार मनाया जाता है।

प्रश्न:- इस साल 2023 मे दिवाली कब है ?

उत्तर:-  इस साल 2023 मे दिवाली 12 नवंबर को है, जिस दिन रविवार है।

प्रश्न:- दिवाली को क्यो मनाया जाता है ?

उत्तर:- दिवाली के दिन ही भगवान श्रीराम जी 13 वर्षो के वनवास के पश्चात वापस अपने घर अयोध्या लौटे थे, जिनके लौटने की खुशी मे हर घर दिये जलाए गए थे, जिस कारण से तब से हर साल दिवाली मनाया जाता है।

प्रश्न:- दिवाली पर किसकी पूजा की जाती है ?

उत्तर:- दिवाली पर भगवान श्रीगणेश और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है।

प्रश्न:- दिवाली पर घरो को कैसे सजाते है ?

उत्तर:- दिवाली के दिये घरो को दियो और लाइट से सजाते है, और रंगीन झालर भी लगाते है।

दिवाली के इन पोस्ट को भी पढे :-

  • दिवाली पर 10 लाइन निबंध 2023
  • दीपावली पर निबंध 100 शब्दों में
  • दिवाली पर निबंध 1000 शब्दों में
  • दीपावली पर निबंध 150 शब्द 2023
  • दिवाली पर निबंध 700 शब्दों में
  • दीपावली 2023 पर निबंध 800 शब्दों में
  •  दिवाली पर फनी मज़ाकिया कोट्स
  • Diwali Lights Quotes Hindi
  • 10 Lines Essay On Diwali In Hindi
  • 10 Lines On Diwali In Hindi
  • 10 Lines On Diwali In Hindi For Class 3
  • Diwali Essay
  • Diwali Essay 10 Lines In Hindi
  • Diwali Essay In Hindi
  • Diwali Essay In Hindi Class 3
  • Diwali Pe Essay In Hindi
  • Essay On Diwali
  • Essay On Diwali In English
  • Essay On Diwali In Hindi
  • Essay On Diwali In Hindi For Class 3
  • Essay Writing In Hindi
  • Short Essay On Diwali In Hindi
  • दिपावली निबंध
  • दिपावली पर निबंध
  • दिवाली निबंध
  • दिवाली पर निबंध
  • दिवाली पर निबंध हिंदी में
  • दीपावली का निबंध
  • दीपावली दिवाली पर निबंध
  • दीपावली निबंध
  • दीपावली निबंध हिंदी में
  • दीपावली पर 10 लाइन का निबंध हिंदी में
  • दीपावली पर निबंध
  • दीपावली पर निबंध 10 लाइन का
  • दीपावली पर निबंध हिंदी में
  • दीपावली पर निबंध हिंदी रचना शिक्षण पाठ योजना
  • दीपावली पर लेख
  • दीपावली पर संस्कृत में निबंध
  • दीपावली संस्कृत निबंध
  • दीवाली पर निबंध
  • होली पर निबंध
  • होली पर निबंध हिंदी में

Diwali FAQs: दिवाली से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर: दिवाली के बारे में सब कुछ जानें

दिवाली क्यों और कैसे मनाई जाती है पूरी जानकारी और रोचक तथ्य, 2023 में दिवाली कब है जानिए तारीख और महत्वपूर्ण तिथियाँ, leave a reply cancel reply.

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

COMMENTS

  1. मेरा विद्यालय पर निबंध Essay on My School in Hindi

    इस पोस्ट में हमने मेरा विद्यालय पर निबंध (Essay on My School in Hindi) हिन्दी में लिखा है। यह मेरी पाठशाला पर निबंध Class 3, 4, 5, 7 मे अधिकतर

  2. मेरा स्कूल पर निबंध (My School Essay in Hindi)

    मेरा स्कूल पर निबंध (My School Essay in Hindi) By अर्चना सिंह / January 13, 2017. विद्यालय अर्थात विद्या का आलय या घर, मतलब वो स्थान जहां विद्या उपार्जन होता हो ...

  3. Essay on My School in Hindi, मेरा विद्यालय पर निबंध

    मेरा विद्यालय पर निबंध - Essay of my school in Hindi is Important for all classes 5th to 12th. Essay on My School in Hindi - इस लेख में हमने विद्यालय के बारे में बताया है। विद्यालय और शिक्षा ...

  4. Mera Vidyalaya Essay in Hindi

    (1) Mera Vidyalaya Essay in Hindi for Class 2,3. मेरा विद्यालय दिल्ली शहर में स्थित है यह मेरे घर से पांच मिनट की दूरी पर ही पड़ता है यह एक आदर्श विद्यालय हैं.

  5. My school essay in hindi: मेरा विद्यालय/पाठशाला पर निबंध, हिंदी में

    मेरे स्कूल की समयावधि सुबह 7.50 बजे और गर्मियों के मौसम में दोपहर में 1.30 बजे और सुबह 8.50 बजे और सर्दियों के मौसम में शाम को 3.30 बजे शुरू होती ...

  6. Essay on My School in Hindi

    मेरा विद्यालय पर निबंध 150 शब्दों में (Essay on My School in Hindi) स्कूल विद्या का मंदिर होता है, जहां पर हमें विद्या (शिक्षा) मिलती है। विद्यालय में हम ...

  7. शिक्षा का महत्व पर निबंध (Importance of Education Essay in Hindi)

    शिक्षा का महत्व पर निबंध (Importance of Education Essay in Hindi) By अर्चना सिंह / January 13, 2017. बेहतर शिक्षा सभी के लिए जीवन में आगे बढ़ने और सफलता प्राप्त करने के लिए ...

  8. मेरा विद्यालय पर निबंध My School Essay in Hindi

    The Building Of The School Is Very Grand. It Is In The Center Of the City. There Are Thirty Rooms In My School. All The Rooms Are Very Big And Airy. Our School Has a Big Hall. There Is A Good Library In Our School. There Are Two thousand Books In It. There Is A Reading Room. We Read Newspapers And Magazines In It. Our School Has a Big Playground.

  9. मेरा विद्यालय पर निबंध

    मेरे विद्यालय पर निबंध mere vidyaalay par nibandh Essay On My School In Hindi मेरे विद्यालय पर निबंध 200 शब्दों में मेरा विद्यालय निबंध हिंदी ...

  10. स्कूल का पहला दिन पर निबंध, पाठशाला/विद्यालय में पहला दिन: my first day

    स्कूल का पहला दिन पर निबंध (my first day at school essay in hindi) यह स्कूल में मेरा पहला दिन था। मेरे पास एक नया बैग, पानी की बोतल, नई किताबें, जूते और मोजे और साथ ही डोरा आकार का ...

  11. Hindi Essay

    Hindi Essay for Classes 3 to 12 Students. Hindi is the mostly spoken language by people in the whole country. People from all regions of India know Hindi more or less which increases the ways of inter-relation in different culture. People can go to any part of the country depending on their needs of study or job without any second thought for ...

  12. 198 Words My School Essay Class 3 In Hindi

    198 Words My School Essay Class 3 In Hindi. Jun 24, 2013. —. by. Urooz Ali. in class 3, hindi essay, my school. मेरे विद्द्यालय का नाम सेंट पीटर है । यह विद्द्यालय मीराबाई रोड , दुर्गापुर में है । यह ...

  13. कक्षा 1 से 4 के लिए निबंध

    कक्षा 1 से 4 के लिए निबंध. Hindi Essay for Class 1 - Hindi Essay for Class 2 - Hindi Essay for Class 3 - Hindi Essay for Class 4 - Hindi Essay for Kids. अगर कोई निबंध ऐसा है जिसकी आपको आवश्यकता है और यहाँ उपलब्ध ...

  14. कक्षा 3 हिंदी का सैंपल पेपर 2024

    कक्षा 3 हिंदी का सैंपल पेपर 2024 को आपकी परीक्षाओं की तैयारी में मदद करने के लिए प्रकाशित किया गया है। कक्षा 3 के हिंदी के मॉडल पेपर (Class 3 Hindi Model Paper 2024) में 3री ...

  15. Class 3 Hindi Sample Paper 2024 PDF

    Class 3 Hindi Sample Paper 2024 has been published here. If you are in class 3 and appearing for annual / final exams, then download the Hindi sample paper pdf here to prepare. The sample paper for class 3 Hindi contains questions from the topics taught in whole Hindi syllabus of class 3th.

  16. 10 lines on my school in Hindi || मेरा विद्यालय पर 10 लाइन

    मेरा विद्यालय निबंध || मेरा विद्यालय पर लेख | My School | My School Essay | Write an essay on my school in hindi || 10 lines ...

  17. 21+ New & Best Unseen Passage For Class 3 In Hindi

    Unseen passages are a staple of the Hindi language curriculum for class 3 students. These passages are not present in the textbooks, so students must read and comprehend them on their own. This can be a challenging task, but it is also a valuable learning experience. Unseen passages help students to develop their reading comprehension skills.

  18. Class 3 Hindi Lesson Plan

    Empowering Minds, Inspiring Futures. कक्षा ३: हिन्दी (वीणा) Lesson Plan Class 3 Hindi (Veena) Lesson Plan Link

  19. Unseen Passage in Hindi for Class 3 (अपठित गद्यांश)

    Best Unseen Passage in Hindi for Class 3. (1) अपठित गदयांश अभ्यास पत्र. नाम __ ______________कक्षा - तीन, वर्ग _____. मैं क्या करता हूं। मैं हाथों से काम करता हूं। मैं पांवों से ...

  20. My School Essay for Class 3

    My School Paragraph for Class 3. My school has a beautiful campus with two big playgrounds. One is at the front and the other behind the school building. I play dodge-ball with my friends at one of the playgrounds. We also play cricket, football, hide-and-seek in the playground. My school has several small gardens.

  21. PSEB Punjab Board Class 10 Model Test Papers 2025: Download FREE PDF

    PSEB Punjab Board Class 10th Model Test Paper 2025: The Punjab Board of School Education (PSEB) has released the Class 10 sample papers for all the subjects. These sample or model papers are ...

  22. दीपावली पर निबंध कक्षा 3 के छात्रों के लिए: दिवाली का त्योहार

    दीपावली पर निबंध कक्षा 3 Essay on Diwali Hindi for Class Three. दीपावली जिसे दीपों का त्यौहार या रोशनी का त्यौहार कहा जाता है, जो की यह दीपावली शरद ऋतू के कार्तिक महीने के ...

  23. राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर निबंध (Essay on National Space Day in hindi

    School. School. Exams. CBSE Class 10th; CBSE Class 12th; UP Board 10th; UP Board 12th; Bihar Board 10th; ... (Essay on National Space Day in hindi) - 100, 200, 300 शब्दों में ... equations, & laws of class 11 & 12th chapters. JEE Main Important Chemistry formulas Apply. As per latest 2024 syllabus. Chemistry formulas ...